Last Updated:March 25, 2025, 07:40 ISTशंख एयर, एयर केरल और अलहिंद एयर को MoCA से NOC मिल चुका है और जल्द ही सेवाएं शुरू करेंगी. शंख एयर उत्तर प्रदेश की पहली फुल-सर्विस एयरलाइन होगी. एयर केरल और अलहिंद एयर केरल से परिचालन करेंगी.भारत में हवाई यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है. हाइलाइट्सशंख एयर, एयर केरल और अलहिंद एयर जल्द शुरू होंगी.शंख एयर उत्तर प्रदेश की पहली फुल-सर्विस एयरलाइन होगी.एयर केरल और अलहिंद एयर केरल से परिचालन करेंगी.नई दिल्ली. इस साल देश में तीन नई एयरलाइंस अपनी सेवाएं शुरू करेंगी. शंख एयर, एयर केरल और अलहिंद एयर को नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिल चुका है. इन एयरलाइंस की अंतिम लॉन्च डेट अभी घोषित नहीं की गई है. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) मिलते ही ये एयरलाइंस उड़ाने शुरू कर देंगी. भारत में फिलहाल 12 एयरलाइंस अपनी सेवाएं दे रही हैं. लेकिन खास बात यह है कि कुल हवाई यात्रियों में से 90 फीसदी यात्री दो ही एयरलाइंस का इस्तेमाल करते हैं. हवाई अड्डों और हवाई यात्रियों की बढती संख्या को देखते हुए विमानन क्षेत्र में नए खिलाड़ी कदम रख रहे हैं.
शंख एयर नोएडा के जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (DXN) से अपने संचालन की शुरुआत करेगी.एयर केरल और अलहिंद एयर केरल से परिचालन शुरू करेंगी और दक्षिण भारत के क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करेंगी. दोनों एयरलाइंस ने भविष्य में खाड़ी देशों के लिए भी उड़ानें शुरू करने की योजना बनाई है.
शंख एयरनोएडा के जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संचालन शुरू करने वाली शंख एयर उत्तर प्रदेश की पहली पूर्ण-सेवा (Full-Service) एयरलाइन होगी. शुरुआत में यह लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगी. एयरलाइन मार्च 2025 तक पहला नैरो-बॉडी विमान लीज पर लेने की योजना बना रही है. पहले साल में बेड़े का विस्तार दो से पांच विमानों तक किया जाएगा. 2027 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.
एयर केरलएयर केरल 2025 में घरेलू उड़ानों के साथ परिचालन शुरू करेगी और 2026 में अंतरराष्ट्रीय सेवा शुरू करने की योजना बना रही है. यह एयरलाइन Zettfly Aviation Pvt. Ltd. के तहत संचालित होगी, जिसे यूएई के उद्यमी अफी अहमद और अयूब कल्लाडा ने स्थापित किया है. शुरुआत में तीन ATR 72-600 विमान को कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (COK) से ऑपरेट किया जाएगा. एयरलाइन केरल के छोटे शहरों को प्रमुख महानगरों से जोड़ने और मध्य पूर्व में बसे प्रवासी मलयाली समुदाय को सेवा देने पर ध्यान केंद्रित करेगी.
अलहिंद एयरअलहिंद ग्रुप, जो अब तक एक टूर और ट्रैवल एजेंसी के रूप में कार्यरत था, अब अलहिंद एयर को क्षेत्रीय एयरलाइन के रूप में लॉन्च करेगा.यह एयरलाइन कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (COK) से दो ATR 72-600 विमानों के साथ परिचालन शुरू करेगी. एक साल में सात विमानों के बेड़े तक विस्तार करने की योजना है. लॉन्च के दो वर्षों के भीतर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें खाड़ी देशों तक शुरू करने का लक्ष्य है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 25, 2025, 07:40 ISThomebusinessइस साल तीन एयरलाइंस होंगी लॉन्च, यूपी और केरल वालों की हो जाएगी मौज
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News