ट्रंप भारत पर मढ़ रहे थे दोष, अब अमेर‍िकावाले भुगतने जा रहे सजा

spot_img

Must Read

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए नए टैरिफ्स का असर अब सीधे अमेरिकी उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है. ट्रंप ने इन टैरिफ्स के लिए भारत और अन्य देशों को दोषी ठहराया था, लेकिन अब खुद अमेरिकी कंपनियां और आम लोग इसकी कीमत चुका रहे हैं. अमेरिका में रोजमर्रा की चीज़ें महंगी होनी शुरू हो गई हैं. अब वॉलमार्ट से लेकर फोर्ड, बेस्ट बाय, मैटल, शीन और टेमू जैसी दिग्गज कंपनियों ने साफ कह दिया है कि वे इन लागतों को खुद नहीं झेलेंगी.

Walmart15 अप्रैल को वॉलमार्ट ने कहा था कि चीन से आने वाले प्रोडक्ट्स पर ट्रंप के टैरिफ इतने ज्यादा हैं कि उन्हें दाम बढ़ाने ही पड़ेंगे. मई के अंत से दाम बढ़ने शुरू होंगे और जून में इनमें और तेजी आएगी.

Mattel6 मई को मैटल ने कहा कि उसके 40–50 फीसदी प्रोडक्ट्स अभी 20 डॉलर या उससे कम में मिलेंगे, लेकिन बाकी पर दाम बढ़ेंगे. ट्रंप ने धमकी तक दी थी, “अगर मैटल मानेगा नहीं, तो मैं उसके खिलौनों पर 100 फीसदी टैरिफ लगा दूंगा.”

Best Buyइलेक्ट्रॉनिक रिटेलर बेस्ट बाय ने चेतावनी दी कि उनके सप्लायर अब टैरिफ की लागत उन पर डाल रहे हैं, जिससे कीमतें बढ़ेंगी. सोनी ने भी कहा है कि हम कीमत पास-ऑन कर सकते हैं.

Shein और Temuइन चीनी कंपनियों को पहले 800 डॉलर से कम कीमत वाले सामान पर छूट मिलती थी, जिसे ट्रंप ने हटा दिया. अब उन्होंने 25 अप्रैल से कीमतें बढ़ा दीं. जैसे टेमू पर दो कुर्सियों की कीमत एक दिन में 61.72 डॉलर से 70.17 डॉलर हो गई. शीन पर स्विमसूट 4.39 डॉलर से 91 फीसदी बढ़कर 8.39 डॉलर हो गया.

Ford और Subaruफोर्ड ने कहा कि साल के दूसरे हिस्से में वह अपने अमेरिकी वाहनों के दाम 1.5 फीसदी तक बढ़ा सकती है. सुबारू ने भी कीमतें बढ़ाने की बात कही, हालांकि कोई आंकड़ा नहीं दिया.

Procter & GamblePampers और Tide जैसी ब्रांड बनाने वाली कंपनी प्रोक्टर एंड गैंबल ने संकेत दिया कि वह कुछ बाजारों में कीमतें बढ़ा सकती है.

Stanley Black & Deckerस्टेनली ब्लैक एंड डेकर ने अप्रैल में औसतन 7-9 फीसदी दाम बढ़ाए. साल के अंत में और बढ़ोतरी हो सकती है.

Adidasएडिडास ने कहा कि टैरिफ की वजह से लागत बढ़ रही है और इसका असर कीमतों पर पड़ेगा.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -