Last Updated:March 01, 2025, 16:29 ISTCheapest Gold : भारत में सोने की कीमतें 90 हजार के आसपास पहुंच गई है. अगर आपको भी सस्ता सोना खरीदना है तो 5 देशों का रुख कर सकते हैं. इन पांचों देशों में सोने की कीमतें भारत के मुकाबले काफी कम हैं. यहां 5 से 1…और पढ़ें5 देशों में भारत से सस्ता सोना मिलता है. हाइलाइट्सयूएई में सोना भारत से 10-15% सस्ता है.थाईलैंड में सोना 5-10% सस्ता मिलता है.सिंगापुर में सोना 5-8% सस्ता है.नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें बढ़कर 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर को भी पार कर चुकी हैं. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, वैश्विक बाजार में मजबूती के चलते यह बढ़ोतरी हुई है. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले यानी 24 कैरेट सोने की कीमत फिलहाल 89 हजार रुपये के आसपास है और यह जल्द ही 90 हजार के स्तर को भी पार कर सकती है. ऐसे में अगर आपको सस्ते गोल्ड की चाहत है तो देश की सीमा के बाहर से मंगाया जा सकता है. भारत का कानून भी विदेशों से एक सीमित मात्रा में गोल्ड लाने की इजाजत देता है.
अगर भारत के करीब सबसे सस्ते सोने वाले देश की बात की जाए तो यूएई इस मामले में कहीं आगे है. ‘सिटी ऑफ गोल्ड’ के नाम से मशहूर इस देश में सोना सबसे सस्ता मिलता है क्योंकि यहां टैक्स और ड्यूटी कम हैं. यहां सोना आमतौर पर भारत से 10-15 फीसदी सस्ता होता है. यह उल्लेखनीय है कि यूएई में सोने पर कोई वैल्यू एडेड टैक्स नहीं है. इसके अलावा यहां आयात शुल्क भी कम है, जिससे सोना भारतीयों के लिए अधिक सस्ता और आकर्षक बाजार बन जाता है जो कम कीमत पर सोना खरीदना चाहते हैं, उन्हें यहां 10 ग्राम गोल्ड पर करीब 14 से 15 हजार रुपये तक बचाने का मौका मिलेगा.
थाईलैंड में सस्ता गोल्डथाईलैंड खासकर बैंकॉक और पटाया भी सोना खरीदने के लिए लोकप्रिय स्थान है. इस देश में सोने के आभूषण भारत की तुलना में अपेक्षाकृत कम कीमत पर मिलते हैं. मुख्य रूप से कम मेकिंग चार्ज और टैक्स के कारण. थाईलैंड में सोना आमतौर पर भारत से 5-10 प्रतिशत सस्ता होता है. यहां निर्माण लागत और सोने पर टैक्स भी कम होते हैं. सोने के आभूषण यहां व्यापक रूप से उपलब्ध हैं और मेकिंग चार्ज भी अपेक्षाकृत कम होते हैं. इस तरह देखा जाए तो मौजूदा कीमत पर करीब 8 से 9 हजार रुपये की बचत हो सकती है.
सिंगापुर से मंगाएं सस्ता सोनासिंगापुर सोने की खरीदारी के लिए एक प्रमुख गंतव्य है, क्योंकि यहां टैक्स कम है और सोने की कीमतें प्रतिस्पर्धी हैं. देश की उच्च गुणवत्ता वाले सोने की बिक्री के लिए भी अच्छी प्रतिष्ठा है. यहां की कीमतें भारत की तुलना में लगभग 5-8 प्रतिशत सस्ती हैं, क्योंकि सिंगापुर में निवेश-ग्रेड सोने पर जीएसटी नहीं है और इसका सोने का बाजार अच्छी तरह से स्थापित है, जिससे प्रतिस्पर्धी मूल्य मिलते हैं. मौजूदा भारतीय कीमत पर देखें तो 6 से 7 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर बचाने का मौका मिल सकता है.
मलेशिया में भी बचेगा पैसाभारत से हर साल बड़ी संख्या में लोग मलेशिया जाते हैं, जहां सोने की कीमत काफी सस्ती है. यहां कम मेकिंग चार्ज और टैक्स की कम दर से पैसे बचाने में मदद मिलती है. मलेशिया में सोना भारत की तुलना में लगभग 5-10 प्रतिशत सस्ता है. इस लिहाज से देखा जाए तो भारत की मौजूदा कीमत से यहां 8 से 9 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर बचत हो सकती है.
इस देश में टैक्स फ्री है गोल्डहांगकांग में सोने और कीमती धातुओं पर टैक्स नहीं लगता है, जिससे यहां कीमतें कम होती हैं. यह देश सोने के व्यापार का एक प्रमुख केंद्र है और कई भारतीय यहां सोना खरीदते हैं. हांगकांग में सोना आमतौर पर भारत की तुलना में 5-10 प्रतिशत सस्ता होता है, क्योंकि यहां सोने और कीमती धातुओं पर टैक्स नहीं लगता, जिससे कीमतें अधिक प्रतिस्पर्धी होती हैं और खरीदारों के लिए विकल्प भी अधिक होते हैं. मौजूदा कीमत पर यहां 8 से 9 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर बचत हो सकती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 01, 2025, 16:29 ISThomebusiness5 देश जहां से आप खरीद सकते हैं सस्ता सोना, हर 10 ग्राम पर बचेंगे 15000 रुपये
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News