10 लाख घरों में शुरू हुई फ्री बिजली, क्या आपको नहीं चाहिए? यूं कीजिए अप्लाई, बाकी टेंशन सरकार की

Must Read

Last Updated:March 16, 2025, 14:45 ISTPM Surya Ghar: पीएम सूर्या घर योजना के तहत 10 लाख से अधिक घरों में सोलर पैनल लगाए गए हैं. मार्च 2027 तक 1 करोड़ घरों को सौर ऊर्जा देने का लक्ष्य है. योजना का बजट 75,021 करोड़ रुपये है. लेकिन क्या आप जानते हैं आ…और पढ़ेंहाइलाइट्सपीएम सूर्या घर योजना से 10 लाख घरों में सोलर पैनल लगे.मार्च 2027 तक 1 करोड़ घरों को सौर ऊर्जा देने का लक्ष्य.योजना का बजट 75,021 करोड़ रुपये है.PM Surya Ghar: प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब तक 10 लाख से अधिक घरों में सोलर पैनल लगाए गए हैं. यह जानकारी यूनियन न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्टर प्रल्हाद जोशी ने दी. यह योजना दुनिया का सबसे बड़ा घरेलू रूफटॉप सोलर प्रोग्राम है. इसका उद्देश्य मार्च 2027 तक एक करोड़ घरों को सौर ऊर्जा देने का है. जोशी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह योजना स्थिरता और आत्मनिर्भरता की नई शुरुआत है.

जोशी ने बताया कि 10 मार्च तक 10.09 लाख इंस्टॉलेशन पूरे हो चुके हैं. योजना में 47.3 लाख आवेदन मिले. 6.13 लाख लोगों को 4,770 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई. 3 गीगावाट से अधिक रूफटॉप सोलर स्थापित किए गए. अक्टूबर तक 20 लाख घरों को सोलराइज करने का लक्ष्य है. इस पूरी योजना का बजट 75,021 करोड़ रुपये का है. ये तो हुई एक सरकारी खबर. लेकिन आज हम आपको आपके फायदे की बात बताने वाले हैं. यदि आप पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो कैसे मिलेगा? आपके घर पर इस योजना के तहत सोलर कैसे स्थापित होगा? आपको कितने की सब्सिडी मिल सकती है और ऐसा करने से आपको क्या लाभ होगा? चलिए इस बारे में विस्तार से आपको जानकारी देते हैं.

यह योजना क्या है?पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार की एक बड़ी स्कीम है. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2024 में शुरू किया. इसका लक्ष्य है कि मार्च 2027 तक 1 करोड़ घरों में छत पर सोलर पैनल लगाए जाएं. इससे हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. इसे नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) चला रहा है. बिजली कंपनियां (DISCOMs) इसे लागू करने में मदद कर रही हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा घरेलू सोलर प्रोग्राम है.

आपको इससे फायदा कैसे मिलेगा?इस योजना से घरों को सस्ती बिजली मिलेगी. सोलर पैनल सूरज की रोशनी से बिजली बनाएंगे. हर साल 15,000-18,000 रुपये की बचत हो सकती है. सरकार इसके लिए सब्सिडी देगी, जो इस प्रकार है- 1 किलोवाट के लिए 30,000 रुपये, 2 किलोवाट के लिए 60,000 रुपये और 3 किलोवाट के लिए 78,000 रुपये. लगभग 7% ब्याज दर के हिसाब से सस्ता लोन भी मिलेगा. यदि आपके सोलर पैनल से ज्यादा बिजली बनती है और आप उसे खपा पाने में असमर्थ होते हैं तो अतिरिक्त बिजली बेचकर कमाई भी की जा सकती है.

पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना आवेदन कैसे करें?पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया काफी आसान है. इसके लिए आपको राष्ट्रीय पोर्टल (pmsuryaghar.gov.in) पर जाना होगा. आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें-

पोर्टल पर जाकर अपना राज्य और बिजली कंपनी का नाम चुनें.

कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करके खुद को रजिस्टर करें.

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करें.

आपके फॉर्म की बिजली कंपनी द्वारा समीक्षा की जाएगी और स्वीकृति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.

स्वीकृति मिलने के बाद आपको पंजीकृत वेंडर से सोलर पैनल लगवाने होंगे.

इसके साथ ही नेट मीटर भी इंस्टॉल करना होगा, जो बिजली यूनिट्स की गणना करेगा.

इसके बाद इंस्पेक्शन प्रक्रिया पूरी होगी और अंतिम अप्रूवल के बाद 30 दिनों के भीतर सब्सिडी की राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी.

कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण शर्तें निर्धारित की गई हैं. सबसे पहले, आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए. इसके अलावा, जिस घर के लिए आवेदन किया जा रहा है, वह आवेदक के स्वामित्व में होना चाहिए और छत भी होनी चाहिए, क्योंकि सोलर पैनल लगाने के लिए छत आवश्यक है.

इसके अलावा, बिजली कनेक्शन आवेदक के नाम पर होना चाहिए. यदि किसी व्यक्ति ने पहले से किसी अन्य सोलर सब्सिडी योजना का लाभ लिया है, तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होगा. सरकार ने कम और मध्यम आय वर्ग के परिवारों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अधिक लाभ मिल सके. जो लोग किराए के मकान में रहते हैं, वे भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन इसके लिए मकान मालिक की अनुमति आवश्यक होगी.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 16, 2025, 14:45 ISThomebusiness10 लाख घरों में शुरू हुई फ्री बिजली, क्या आपको नहीं चाहिए? यूं कीजिए अप्लाई

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -