Last Updated:February 21, 2025, 08:01 ISTटेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली है. मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में बिक्री शुरू होगी. स्थानीय निर्माण पर अभी निर्णय नहीं हुआ है.टेस्ला ने भारत में कर्मचारियों की भर्ती शुरू कर दी है.नई दिल्ली. अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रखने जा रही है. टेस्ला ने मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में अपनी कारों की बिक्री शुरू करने की योजना बनाई है. कंपनी भारत में कौन-से मॉडल लाएगी और ये अमेरिका, चीन या जर्मनी की कौन-सी फैक्ट्री से सप्लाई होंगे, यह भारत सरकार द्वारा आयात शुल्क में दी जाने वाली छूट पर निर्भर करेगा.
कंपनी टॉप-डाउन अप्रोच अपनाते हुए पहले महंगे मॉडल लॉन्च करेगी और बाद में किफायती मॉडल पेश करेगी. ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि टेस्ला की पहली खेप कुछ महीनों में मुंबई के पास स्थित बंदरगाह पर पहुंच सकती है. हालांकि, स्थानीय स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग को लेकर अभी तक कोई संकेत नहीं मिले हैं.
आयात शुल्क में कटौती से टेस्ला को फायदाभारत और अमेरिका के बीच हुए समझौतों के बाद कम टैरिफ (15%) के तहत आयात होने वाली कारों की संख्या 8,000 से बढ़ाकर 50,000 किए जाने की उम्मीद है. पहले, 40,000 डॉलर (करीब 35 लाख रुपये) से अधिक की कारों पर 110% बेसिक कस्टम ड्यूटी लगती थी, जिसे घटाकर 70% कर दिया गया है. यदि सरकार के साथ एमओयू होता है, तो 35,000 डॉलर (करीब 30 लाख रुपये) से अधिक की कारों पर 15% ड्यूटी लगेगी, बशर्ते कि 8,000 से कम ईवी आयात की जाएं.
पुणे से ऑपरेशन संभालेगा टेस्ला का भारतीय ऑफिसटेस्ला ने भारत में कर्मचारियों की भर्ती शुरू कर दी है. जल्द ही, कंपनी ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल भी लॉन्च करेगी. टेस्ला के वरिष्ठ अधिकारी रहे प्रशांत मेनन पुणे स्थित कार्यालय से कंपनी के भारतीय संचालन का नेतृत्व कर रहे हैं.
क्या भारत में निर्माण करेगी टेस्ला?हालांकि, भारत में निर्माण को लेकर टेस्ला ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. फिलहाल, कंपनी पूरी तरह से आयातित गाड़ियों की बिक्री पर फोकस कर रही है. लेकिन, यदि सरकार की ओर से आयात शुल्क में और राहत मिलती है तो भविष्य में स्थानीय उत्पादन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. अब देखना होगा कि टेस्ला भारतीय बाजार में कैसी प्रतिक्रिया पाती है और क्या कंपनी अपने प्लांट लगाने के लिए आगे बढ़ती है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 21, 2025, 08:01 ISThomebusinessभारत में एंट्री के लिए तैयार है टेस्ला, पहले लॉन्च करेगी कौन सा माडल, जानिए
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News