चीनी से लड़ाई में टेस्‍ला ने मांगी भारत की मदद, टाटा सहित तीन कंपनियों से चल रही बात

Must Read

Last Updated:April 21, 2025, 09:08 ISTBYD vs Tesla : चीन की ई-कार कंपनी बीवाईडी से टक्‍कर लेने के लिए टेस्‍ला ने भारत से मदद मांगी है. कंपनी भारतीय चिप निर्माता कंपनियों से बातचीत चल रही है, ताकि सप्‍लाई बेहतर करके ग्‍लोबल मार्केट में उत्‍पादन बढ़ा…और पढ़ेंटेस्‍ला ने भारतीय कंपनियों से चिप सप्‍लाई करने की अपील की है. हाइलाइट्सटेस्ला ने भारतीय चिप निर्माताओं से मदद मांगी.टेस्ला ने टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स से रणनीतिक समझौता किया.बीवाईडी ने टेस्ला को पीछे छोड़ दुनिया की नंबर एक ई-कार कंपनी बनी.नई दिल्‍ली. चाइनीज ई-कार कंपनी BYD ने टेस्‍ला की नाक में दम कर दिया है. टेस्‍ला का सबसे बड़ा बाजार माने जा रहे यूरोप में अब BYD की कारों का जलवा है. एलन मस्‍क की कंपनी इस मुसीबत से लड़ने के लिए भारत से मदद मांग रही है. टेस्‍ला ने भारत से चिप सप्‍लाई करने की अपील की है. कंपनी ने इस पर बातचीत भी शुरू कर दी है. टेस्‍ला का मानना है कि भारत सहित अन्‍य स्रोत से भी चिप की सप्‍लाई होने से उसे बिजनेस फैलाने में मदद मिलेगी.

टेस्‍ला अमेरिकी मेमोरी चिप निर्माता माइक्रोन और मुंबई स्थित सीजी सेमी (मुरुगप्पा ग्रुप का हिस्सा) के साथ बातचीत कर रही है.यह कदम टेस्ला के टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ हुए रणनीतिक समझौते के बाद उठाया गया है, जिसके तहत टेस्ला अपने ग्‍लोबल मैन्‍युफैक्‍चरिंग के लिए सेमीकंडक्टर चिप्स प्राप्त करेगी. टेस्ला ने भारत में स्थापित तीन बड़ी सेमीकंडक्टर कंपनियों सुविधाओं माइक्रोन, सीजी सेमी और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रतिनिधियों से बात की है. इस मसले पर करीब डेढ़ महीने पहले बैठक भी हो चुकी है.

गेमचेंजर साबित होंगी तीनों कंपनियांटेस्‍ला जिन कंपनियों से बातचीत कर रही है, उनमें माइक्रोन की गुजरात स्थित यूनिट से असेंबली और टेस्ट मैन्युफैक्चरिंग को बेहतर करेगी. इससे कंपनी की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मांग को पूरा किया जा सकेगा. इसी तरह, सीजी सेमी की यूनिट से आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट (ओएसएटी) पर ध्यान केंद्रित करेगी. यह संयुक्त उद्यम सीजी पावर, रेनेसास और स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के बीच है, जिसमें रेनेसास प्रमुख ग्राहक होगा, लेकिन यह अन्य वैश्विक ग्राहकों की भी सेवा करेगा.

क्‍या है टेस्‍ला की जरूरतटेस्‍ला को अपने वाहन तैयार करने के लिए अलग-अलग तरह के चिप की जरूरत होगी. इसमें ईवीएस (इलेक्ट्रिक वाहन) 28-65 एनएम नोड्स और अन्य पैकेजिंग आर्किटेक्चर को लेकर बातचीत चल रही है. टेस्ला का 28-65 एनएम नोड उत्पादों को सालाना 10 फीसदी से ज्‍यादा तेजी से बढ़ाने की तैयारी है. नोड पैकेजिंग की सुविधा को लेकर माइक्रोन एटीएमपी, टाटा ओएसएटी और सीजी सेमी ओएसएटी से बातचीत चल रही है.

नंबर एक बनी चीन की कंपनीचीन की ई-वाहन बनाने वाली कंपनी बीवाईडी ने टेस्‍ला का आभामंडल खत्‍म कर दिया है. बीवाईडी ने टेस्‍ला को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की नंबर एक ई-कार कंपनी का तमगा हासिल कर लिया है. पिछले साल जहां टेस्‍ला का कुल रेवेन्‍यू 155.5 अरब डॉलर था, वहीं बीवाईडी ने 170 अरब डॉलर का रेवेन्‍यू जुटा लिया. वैल्‍यूएशन में भी बीवाईडी 100 अरब डॉलर के साथ टेस्‍ला से आगे है, जिसका बाजार मूल्‍यांकन 97.7 अरब डॉलर है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 21, 2025, 09:08 ISThomebusinessचीनी से लड़ाई में टेस्‍ला ने मांगी भारत की मदद, टाटा सहित तीन कंपनियों से बात

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -