क्‍या टेस्‍ला छोड़ रहे एलन मस्‍क? वॉल स्‍ट्रीट जनरल की खबर पर छिड़ी बहस

Must Read

Last Updated:May 01, 2025, 15:06 ISTTesla New CEO : अमेरिका के दिग्‍गज अखबार वॉल स्‍ट्रीट जरनल ने हाल में एक रिपोर्ट जारी की जिसमें दावा किया गया कि टेस्‍ला अपने लिए नए सीईओ की तलाश कर रही है. इस काम के लिए कंपनी ने बाकायदा एक फर्म को भी हायर किय…और पढ़ेंनए सीईओ की तलाश की खबरों से टेस्‍ला ने इनकार किया है. हाइलाइट्सटेस्ला नए सीईओ की तलाश में है.एलन मस्क ने रिपोर्ट को बकवास बताया.टेस्ला चेयरमैन ने रिपोर्ट को खारिज किया.नई दिल्‍ली. क्‍या एलन मस्‍क अपनी सबसे मुनाफे वाली कंपनी टेस्‍ला में सीईओ का पद छोड़ रहे हैं. मीडिया में आई इस खबर पर अब सोशल मीडिया पर पूरी बहस छिड़ी हुई है. वैसे टेस्‍ला के चेयरमैन ने बाकायदा एक पोस्‍ट करके इस रिपोर्ट को पूरी तरह खारिज भले ही कर दिया हो, लेकिन लोगों के मन में मस्‍क की भूमिका को लेकर सवाल उठने बंद नहीं हो रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया है कि मस्‍क के जाने से टेस्‍ला का भला ही होगा.

यह सबकुछ शुरू हुआ कुछ दिन पहले ही जब एलन मस्‍क ने टेस्‍ला के तिमाही रिजल्‍ट आने के बाद कहा था कि वे अब सरकार की DOGE में अपनी भूमिका को सीमित करके वापस टेस्‍ला पर ध्‍यान देने लौट रहे हैं. टेस्‍ला का दिसंबर तिमाही का रिजल्‍ट काफी खराब गया है, जिसकी वजह सभी को एलन मस्‍क के दूसरी तरफ व्‍यस्‍त लगने की लग रही है. इसी बात को आधार बनाकर अमेरिका के दिग्‍गज अखबार वॉल स्‍ट्रीट जरनल ने रिपोर्ट में खुलासा किया है.

क्‍या लिखा है रिपोर्ट मेंवॉल स्‍ट्रीट जरनल के मुताबिक, दिग्‍गज ईवी कंपनी टेस्‍ला अपने नए सीईओ की तलाश कर रही है. इसके लिए कंपनी ने एक एग्‍जीक्‍यूटिव सर्च फर्म को मदद के लिए हायर किया है. रिपोर्ट में यहां तक दावा किया गया है कि कंपनी ने यह प्रक्रिया कुछ महीने पहले ही शुरू कर दी है. जब एलन मस्‍क ट्रंप सरकार के बनाए डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट इफीशिएंसी (DOGE) के कामकाज में बिजी थे. यही वजह रही कि टेस्‍ला की कमाई और प्रदर्शन में काफी गिरावट दिखी. कंपनी का रेवेन्‍यू मार्च तिमाही में 9 फीसदी गिर गया है, जबकि मुनाफा सालाना आधार पर 70 फीसदी नीचे आ गया है.

Earlier today, there was a media report erroneously claiming that the Tesla Board had contacted recruitment firms to initiate a CEO search at the company.
This is absolutely false (and this was communicated to the media before the report was published).
The CEO of Tesla is…

— Tesla (@Tesla) May 1, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -