टेस्ला की हालत खराब, नहीं मिल रहे खरीदार, दूसरी कंपनियां निकल रहीं आगे

Must Read

Last Updated:May 06, 2025, 20:20 ISTटेस्ला की बिक्री यूरोप में, खासकर यूके, जर्मनी, नीदरलैंड्स, स्वीडन और स्पेन में 60% तक घटी. CEO एलन मस्क का राजनीतिक झुकाव भी चिंता का विषय है.हाइलाइट्सटेस्ला की बिक्री यूरोप में 60% तक घटी.CEO एलन मस्क का राजनीतिक झुकाव चिंता का विषय.टेस्ला के शेयर इस साल 30.60% तक गिरे.नई दिल्ली. अचानक टेस्ला की बिक्री में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसा किसी एक देश में नहीं हो रहा है बल्कि पूरे यूरोप में ये पैटर्न दिख रहा है. यह बात और हैरान करने वाली इसलिए भी है क्योंकि यूरोप और पश्चिमी क्लीन एनर्जी और इलेक्ट्रिक मोबिलटी को लेकर काफी मुखर रहते हैं. हालांकि, ऐसा नहीं है कि वहां इलेक्ट्रिक कारें बिक नहीं रही हैं बल्कि कहानी तो कुछ और ही है जिससे कई सवाल खड़े होते हैं.

टेस्ला के अप्रैल विशेष तौर पर काफी खराब साबित हुआ. यूके, जर्मनी, नीदरलैंड्स, स्वीडन और स्पेन जैसे अहम बाजारों में कंपनी की कार बिक्री में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. खास बात ये रही कि जहां बाकी कंपनियों की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है, वहीं टेस्ला का प्रदर्शन इसके ठीक उलट रहा. यूके में अप्रैल में टेस्ला ने केवल 512 गाड़ियां रजिस्टर कीं, जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में 62% कम है. दूसरी ओर, जर्मनी में भी हालात अच्छे नहीं रहे. वहां कंपनी की बिक्री 46% तक गिर गई. टेस्ला ने अप्रैल में जर्मनी में 885 कारें बेचीं, जबकि पिछले साल ये संख्या 1,638 थी.

डेनमार्क, स्वीडन और नीदरलैंड्स में तो बिक्री दो-तिहाई तक घट गई. स्पेन में भी टेस्ला की गाड़ियों की मांग 36% कम रही. इन सबके बीच एक तथ्य और भी अहम है — जर्मनी में यह लगातार चौथा महीना रहा जब टेस्ला की बिक्री में गिरावट आई है. साल 2025 की शुरुआत से अब तक कंपनी की बिक्री जर्मनी में 60% तक घट चुकी है. टेस्ला के खराब प्रदर्शन की एक बड़ी वजह इसकी नई मॉडल Y SUV का उत्पादन शुरू करने के दौरान फैक्ट्रियों में लाइन चेंज का समय रहा, जिससे कई हफ्तों की डिलीवरी बाधित हुई.

दूसरी तरफ, यूरोप के कुल इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अप्रैल में अच्छी ग्रोथ दिखी. यूके में BEV की बिक्री में 8.1% और जर्मनी में 53.5% की बढ़त रही. वहीं, टेस्ला का यूरोपीय बाजार में शेयर मार्च में घटकर 2% रह गया, जो पिछले साल 2.9% था. इसके अलावा, CEO एलन मस्क का राजनीतिक झुकाव और अमेरिका में ट्रंप से नज़दीकी भी यूरोप के कुछ ग्राहकों के लिए चिंता का विषय बन रही है.

स्टॉक मार्केट में भी टेस्ला को झटका लगा है. कंपनी के शेयर इस साल अब तक 30.60% तक गिर चुके हैं, हालांकि बीते एक साल में कुल 51.70% की तेजी देखने को मिली थी. अब निवेशकों के सामने बड़ा सवाल है — क्या टेस्ला अब भी एक भरोसेमंद ग्रोथ स्टॉक है या फिर यूरोपीय मार्केट में उसकी चमक फीकी पड़ रही है?
Location :New Delhi,Delhihomebusinessटेस्ला की हालत खराब, नहीं मिल रहे खरीदार, दूसरी कंपनियां निकल रहीं आगे

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -