मस्‍क का सपना पूरा, भारत में आज खुलेगा टेस्‍ला का पहला शोरूम

Must Read

Last Updated:July 15, 2025, 08:13 ISTTesla Entry In India: टेस्ला भारत में 15 जुलाई को अपना पहला शोरूम मुंबई में लॉन्च करेगी. शुरुआत में टेस्ला Model Y SUV बेचेगी. इसकी कीमत ₹70 लाख से ₹1 करोड़ के बीच हो सकती है. एलन मस्क की योजना लंबी है.हाइलाइट्सटेस्ला ने मुंबई में पहला शोरूम लॉन्च किया.भारत में टेस्ला Model Y SUV की कीमत ₹70 लाख से ₹1 करोड़.टेस्ला Model Y की रेंज 574 किलोमीटर तक है.

Tesla Entry in India: टेस्ला आखिरकार भारत में अपना पहला कदम रखने के लिए तैयार हो चुकी है. एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी आज 15 जुलाई को भारत में अपनी एंट्री करने जा रही है. टेस्ला भारत में अपना पहला शोरूम लॉन्च करने जा रही है. इस शोरूम में लोग टेस्ला की पॉपुलर कार मॉडल्स को देख सकेंगे और बुकिंग भी कर सकेंगे. भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है, और टेस्ला की एंट्री से इस बाजार में और भी हलचल देखने को मिल सकती है.

एलन मस्क पहले ही कह चुके हैं कि वे भारत में लंबे समय तक टिके रहने की योजना बना रहे हैं और भविष्य में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का भी विचार है. हालांकि, शुरुआत में कितने मॉडल्स लॉन्च होंगे और उनकी कीमत क्या होगी, इस पर कंपनी की ओर से अभी तक पूरी जानकारी नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि टेस्ला मॉडल 3 और मॉडल Y भारत में पहले पेश किए जा सकते हैं. टेस्ला के आने से भारतीय ऑटो मार्केट में तकनीक और स्टाइल दोनों का एक नया लेवल देखने को मिल सकता है. अब देखना होगा कि भारतीय ग्राहक इस लग्जरी EV ब्रांड को कितना पसंद करते हैं.

भारत में Tesla के किस मॉडल को किया जा रहा है लॉन्च?

भारत में टेस्ला की शुरुआत सादगी से की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपना पहला शोरूम मुंबई में खोल रही है। शुरुआत में टेस्ला सिर्फ एक ही कार मॉडल भारत में बेचेगी और ये Tesla Model Y है. यह एक इलेक्ट्रिक SUV है, जिसे दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला ने अभी तक अपने शंघाई प्लांट से Model Y की छह यूनिट्स मुंबई भेजी हैं. इन छह गाड़ियों का इस्तेमाल बिक्री के लिए नहीं, बल्कि शोरूम में डिस्प्ले और टेस्ट ड्राइव के लिए किया जाएगा. यानी ग्राहक इन गाड़ियों को शोरूम में देख और समझ सकेंगे, लेकिन शुरुआत में इन्हीं यूनिट्स की डिलीवरी नहीं होगी.

फिलहाल कंपनी धीरे-धीरे भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना बना रही है. भारत में जहां टेस्ला अपनी शुरुआत Model Y से कर रही है, वहीं खबरें हैं कि टेस्ला Model 3 को भी शोरूम में डिस्प्ले पर रखा जा सकता है. हालांकि, फिलहाल इसकी बिक्री को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अब बात करते हैं टेस्ला Model Y की, जो भारत में कंपनी की पहली बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार होगी. ये एक मिड-साइज SUV है, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है और अमेरिकी कंपनी टेस्ला की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक मानी जाती है.

दो वेरिएंट्स में मिलेंगे ये फीचर्स

Model Y दो वेरिएंट में Long Range RWD और Long Range AWD (Dual Motor) शामिल हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी रेंज और परफॉर्मेंस है. एक बार फुल चार्ज होने पर ये कार करीब 574 किलोमीटर तक चल सकती है. साथ ही, ये 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.6 सेकंड में पकड़ सकती है, जो इसे एक पावरफुल और फुर्तीली इलेक्ट्रिक SUV बनाती है. भारत में जहां इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में टेस्ला Model Y एक खास और प्रीमियम ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें- मां-बेटियों को सुरक्षित करेगी योगी सरकार, पब्लिक वाहनों पर नहीं होगी छेड़खानी, शुरु होगी ये खास सर्विस

टेस्ला कार की कीमत हो सकती है इतनी

CLSA की रिपोर्ट के अनुसार, अगर भारत में इम्पोर्ट ड्यूटी 20 फीसदी से भी कम कर दी जाए, तब भी टेस्ला की सबसे सस्ती कार भारतीय बाजार में काफी महंगी ही रहेगी. Tesla Model Y की कीमत को लेकर अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से जून 2025 के बीच टेस्ला ने भारत में करीब 1 मिलियन डॉलर (यानी लगभग 8.3 करोड़ रुपये) के वाहन, चार्जर और एक्सेसरीज़ चीन और अमेरिका से आयात किए हैं. इससे माना जा रहा है कि टेस्ला Model Y की शुरुआती कीमत भारत में करीब ₹70 लाख से ₹1 करोड़ के बीच हो सकती है, खासकर अगर इसे पूरी तरह इम्पोर्टेड यूनिट (CBU) के रूप में बेचा जाता है.

वहीं, भारत में ₹70 लाख से ₹1 करोड़ की रेंज में कई शानदार और लग्जरी कारें मिलती हैं. इस कीमत पर आप लग्जरी सेडान, दमदार SUV और परफॉर्मेंस से भरपूर गाड़ियां खरीद सकते हैं. इस रेंज में ऑडी A4, मर्सिडीज-बेंज C-क्लास, BMW 3 सीरीज, जीप रैंगलर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसे पॉपुलर ऑप्शन मौजूद हैं.

Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessमस्‍क का सपना पूरा, भारत में आज खुलेगा टेस्‍ला का पहला शोरूम

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -