नई दिल्ली. 1.5 साल से ज्यादा की जद्दोजहद के बाद आखिरकार हल्दीराम स्नैक्स को इन्वेस्टर मिल ही गया. मनीकंट्रोल की खबर के अनुसार, सिंगापुर की ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कंपनी टेमासेक 10-11 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर हल्दीराम स्नैक्स में 10 फीसदी की माइनॉरिटी स्टेक खरीदेगी. सूत्रों के मुताबिक, दोनों कंपनियों में इस सौदे को लेकर टर्म शीट पर हस्ताक्षर हो चुके हैं. हिस्सेदारी खरीदने की रेस में कई कंपनियां शामिल थीं लेकिन टेमासेक ने यहां बाजी मार ली है.
हल्दीराम के प्रमोटर्स और टेमासेक के बीच एक टर्म शीट साइन हुई है. टर्म शीट एक ऐसा समझौता है जो आमतौर पर गैर-बाध्यकारी होता है और संभावित निवेश में जो भी शर्तें और नियम लागू होंगे वह सब इस समझौते में लिखा होता है.यह विस्तृत और अंतिम समझौते के लिए बेस तैयार करता है.
ये भी पढे़ं- Shark Tank India: केक की दुकान के लिए मांगे 1 करोड़, शार्क से भिड़ी कंटेस्टेंट, अनुपम-पीयूष को लपेटा
आईपीओ पूर्व सौदासूत्रों का कहना है कि यह सौदा IPO से पहले का है और इसका उद्देश्य कंपनी के लिए वैल्यूएशन बेंचमार्क स्थापित करना है. इस सौदे के तहत टेमासेक स्नैक्स कंपनी में 10% से कम हिस्सेदारी खरीदेगी. हल्दीराम का कुल वैल्यूएशन 10 अरब डॉलर (करीब 85,700 करोड़ रुपये) से 11 अरब डॉलर (94,270 करोड़ रुपये) के बीच हो सकता है.
फरवरी तक अंतिम समझौता होने की उम्मीदअन्य प्राइवेट इक्विटी निवेशकों जैसे ब्लैकस्टोन और अल्फा वेव ग्लोबल ने भी हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बिड लगाई थी. हालांकि, अब टेमासेक इस दौड़ में सबसे आगे है. अंतिम समझौतों को फरवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
हल्दीराम की डील और डिमर्जर प्रक्रियाइससे पहले, हल्दीराम ने अपने FMCG व्यवसाय को रीस्ट्रक्चर करने के लिए एक डिमर्जर प्रक्रिया शुरू की थी. इसके तहत, हल्दीराम दिल्ली ग्रुप (Haldiram Snacks Private Ltd) और हल्दीराम नागपुर ग्रुप (Haldiram Foods International Pvt Ltd) को मिलाकर एक नई इकाई हल्दीराम स्नैक्स फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (HSFPL) बनाई गई. इसमें दिल्ली ग्रुप के पास 56% और नागपुर ग्रुप के पास 44% हिस्सेदारी होगी.
हल्दीराम का प्रोडक्ट पोर्टफोलियोहल्दीराम ग्रुप के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में स्नैक्स, नमकीन, मिठाइयां, रेडी-टू-ईट फूड, फ्रोजन फूड, बिस्किट, नॉन-कार्बोनेटेड ड्रिंक्स, और पास्ता जैसे उत्पाद शामिल हैं. ग्रुप भारत में एक मजबूत उपस्थिति रखता है और अमेरिका व यूरोप सहित कई देशों को निर्यात करता है.
Tags: Business newsFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 17:03 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News