5 महीने में 61000 की गई जॉब, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल हो या अमेज़न, सबने की छंटनी

Must Read

Last Updated:May 25, 2025, 16:38 ISTTech Layoff : 2025 में माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, अमेज़न और क्राउडस्ट्राइक जैसी कंपनियों ने हजारों कर्मचारियों की छंटनी की है. इसका कारण धीमी राजस्व वृद्धि, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और AI का बढ़ता प्रभाव है.गूगल ने 2025 में अपने वर्कफोर्स में धीरे-धीरे कटौती जारी रखी है.हाइलाइट्स2025 में 61,000 से अधिक टेक कर्मचारियों की छंटनी हुई.माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, अमेज़न ने बड़े पैमाने पर छंटनी की.AI के बढ़ते प्रभाव से पारंपरिक कार्यप्रणालियों में बदलाव.नई दिल्‍ली. 2025 में टेक सेक्टर एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी के दौर से गुजर रहा है. माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, अमेज़न, और क्राउडस्ट्राइक जैसी दिग्गज कंपनियों ने हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. इसके पीछे मुख्य कारण है कंपनियों की धीमी होती राजस्व वृद्धि, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते प्रभाव, जिसने पारंपरिक कार्यप्रणालियों को बदल दिया है.

Layoffs.fyi के आंकड़ों के मुताबिक, 2025 की शुरुआत से अब तक 130 से ज्यादा टेक कंपनियों में 61,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी हो चुकी है. अकेले माइक्रोसॉफ्ट ने 6,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया, जो कि 2023 के बाद उसकी सबसे बड़ी छंटनी है. 13 मई को घोषित इस फैसले में वॉशिंगटन राज्य में ही करीब 2,000 नौकरियां चली गईं. कंपनी ने कहा कि यह कदम प्रबंधन ढांचे को सरल बनाने और प्रशासनिक पदों की बजाय इंजीनियरिंग प्रतिभा को प्राथमिकता देने के लिए उठाया गया है.

गूगल कर रहा है चुपचाप बदलाव

गूगल ने 2025 में अपने वर्कफोर्स में धीरे-धीरे कटौती जारी रखी है. 2023 में 12,000 कर्मचारियों की छंटनी के बाद से कंपनी अपनी आंतरिक संरचना में बदलाव कर रही है. मई की शुरुआत में गूगल ने अपनी ग्लोबल बिजनेस ऑर्गनाइजेशन से करीब 200 कर्मचारियों को हटाया, जो कि विज्ञापन बिक्री और साझेदारियों को संभालता है. इससे पहले पिक्सेल, एंड्रॉइड, क्रोम और क्लाउड यूनिट्स से भी कर्मचारियों की कटौती हो चुकी है.

अमेज़न की डिवाइसेज यूनिट में भी छंटनी

अमेज़न ने अपनी डिवाइसेज और सर्विसेज डिवीजन — जिसमें एलेक्सा, किंडल और स्वायत्त वाहन स्टार्टअप ZOOX शामिल हैं — से 100 कर्मचारियों को निकाला है. कंपनी का कहना है कि यह कदम बदलती उत्पाद प्राथमिकताओं के अनुरूप संसाधनों को पुनः केंद्रित करने की योजना का हिस्सा है.

क्राउडस्ट्राइक ने 5% ग्लोबल स्टाफ घटाया

साइबर सुरक्षा कंपनी क्राउडस्ट्राइक ने हाल ही में अपनी वैश्विक वर्कफोर्स का 5% घटा दिया. कंपनी ने इसे दीर्घकालिक लाभप्रदता बढ़ाने की रणनीतिक योजना बताया है. IBM ने भी HR विभाग में सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की, लेकिन उसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से हुई बचत को प्रोग्रामिंग और सेल्स जैसे क्षेत्रों में नई भर्ती में लगाया. CEO अरविंद कृष्णा ने दे वॉल स्‍ट्रील जरनल को बताया कि AI ने सैकड़ों कर्मचारियों का काम अपने हाथ में ले लिया है, लेकिन कंपनी नवाचार और विकास के क्षेत्रों में निवेश जारी रखेगी.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusiness5 महीने में 61000 की गई जॉब, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल हो या अमेज़न, सबने की छंटनी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -