Last Updated:April 10, 2025, 16:44 ISTTCS का Q4 शुद्ध लाभ 2% गिरकर ₹12,224 करोड़ रहा, जबकि रेवेन्यू 5.3% बढ़कर ₹64,479 करोड़ हुआ. कंपनी ने ₹30 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया. ऑपरेटिंग मार्जिन 24.2% पर आ गया. TCS ने $12.2 अरब की डील्स साइन …और पढ़ेंटीसीएस के मुनाफे में गिरावट आई है. हाइलाइट्सTCS का Q4 शुद्ध लाभ 2% गिरकर ₹12,224 करोड़ रहा.कंपनी ने ₹30 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया.TCS का रेवेन्यू 5.3% बढ़कर ₹64,479 करोड़ हुआ.नई दिल्ली. भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर करीब 2% गिरकर ₹12,224 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹12,434 करोड़ था. हालांकि कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ पॉजिटिव रही. जनवरी-मार्च तिमाही में TCS की कंसॉलिडेटेड ऑपरेटिंग इनकम 5.3% बढ़कर ₹64,479 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹61,237 करोड़ थी.
Moneycontrol के पोल में ब्रोकरेज हाउसेज़ ने कंपनी का Q4 मुनाफा ₹12,554 करोड़ और रेवेन्यू ₹64,840 करोड़ रहने का अनुमान जताया था, लेकिन नतीजे इन अनुमानों से नीचे रहे. ऑपरेटिंग मार्जिन में भी गिरावट देखने को मिली है, जो 30 बेसिस प्वाइंट घटकर 24.2% पर आ गया. तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 1.3% घटा है. पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का रेवेन्यू 6% बढ़कर ₹2,55,324 करोड़ रहा, जबकि नेट प्रॉफिट ₹48,553 करोड़ रहा.
डिविडेंड का ऐलानTCS ने इस तिमाही के लिए ₹30 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. इससे पहले कंपनी ₹96 के तीन अंतरिम डिविडेंड और एक स्पेशल डिविडेंड पहले ही दे चुकी है.
डील बुकिंग में मजबूती, लेकिन शेयरों में गिरावटCEO के. कृतिवासन ने कहा कि कंपनी ने $30 अरब सालाना रेवेन्यू का आंकड़ा पार कर लिया है और लगातार दूसरी तिमाही में मजबूत ऑर्डर बुक दर्ज की है. इस तिमाही में TCS ने रिकॉर्ड $12.2 अरब की डील्स साइन कीं, जबकि पूरे साल की डील बुकिंग $39.4 अरब रही. CFO समीर सेक्सेरिया ने कहा कि चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद कंपनी ने मुनाफा और कैश फ्लो को मजबूत बनाए रखा और टैलेंट, इनोवेशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश जारी रखा. Q4 की ग्रोथ में सबसे ज़्यादा योगदान रीजनल मार्केट्स का रहा, जो सालाना आधार पर 22.5% की दर से बढ़े. वहीं BFSI सेगमेंट की ग्रोथ 2.5% रही. नतीजों से एक दिन पहले 9 अप्रैल को NSE पर कंपनी के शेयर 1.64% गिरकर ₹3,239 पर बंद हुए थे.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 10, 2025, 16:44 ISThomebusinessउम्मीदों पर खरे नहीं उतरे टीसीएस के नतीजे, प्रॉफिट घटा, पर मिलेगा डिविडेंड
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News