टाटा की ये कंपनी हर तीन महीनों में देती है बोनस, सरकारी से भी अच्छी मानी जाती है इसकी नौकरी

Must Read

Last Updated:May 07, 2025, 12:42 ISTटाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस अपने कर्मचारियों का खूब ध्यान रखती है. खबर है कि इस बार कंपनी ने 70 फीसदी कर्मचारियों को 100 परसेंट का तिमाही बोनस दिया है. सालाना सैलरी हाइक को कुछ समय के लिए टाला गया है.हाइलाइट्सTCS ने 70% कर्मचारियों को 100% तिमाही बोनस दिया.सालाना वेतन वृद्धि को कुछ समय के लिए टाला गया है.TCS देश की सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली प्राइवेट कंपनी है.नई दिल्ली. हर नौकरीपेशा इंसान की एक ही ख्वाहिश होती है कि नौकरी चलती रहे और मेहनत के बदले समय पर सैलरी मिलती रहे. ऊपर से थोड़ा बोनस या इंसेंटिव भी मिल जाए तो क्या ही कहने! भारत में टाटा ग्रुप की एक कंपनी ऐसी है, जो कर्मचारियों के हित के बारे में सोचने के लिए जानी जाती है. वह कंपनी समय पर सैलरी तो देती है, साथ ही हर तीन महीने में बोनस भी देती है. इस कंपनी ने कोरोना जैसे बुरे दौर में भी न तो किसी कर्मचारी को बाहर का रास्ता दिखाया और न ही सैलरी में कटौती की. क्या आप बता सकते हैं वो कंपनी कौन-सी है? कंपनी का नाम है टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS).

टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी TCS ने जनवरी से मार्च 2025 तिमाही के लिए अपने 70 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारियों को पूरा क्वाटर्ली वेरिएबल अलाउंस यानी तिमाही बोनस दिया है. ऐसा करके कंपनी ने अपने कर्मचारियों को संदेश दिया है वह उनकी प्रतिभा पर पूरा भरोसा करती है. बता दें कि यह देश की सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली प्राइवेट कंपनी है. इसके ऊपर केवल भारतीय रेलवे का नंबर आता है, जो सरकार के अधीन है.

डिपार्टमेंट की परफॉर्मेंस पर निर्भर है बोनसTCS ने बताया कि बाकी ग्रेड के कर्मचारियों को मिलने वाला तिमाही बोनस उनके डिपार्टमेंट की परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है, जो कि कंपनी की पुरानी नीति के अनुसार ही तय होता है. यानी अगर किसी यूनिट का प्रदर्शन अच्छा रहा है, तो उस यूनिट के कर्मचारियों को भी पूरा बोनस मिल सकता है.

हालांकि, इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा थोड़ा गिरा है. मार्च तिमाही में TCS का नेट प्रॉफिट 1.7 फीसदी घटकर 12,224 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की कुल आमदनी 64,479 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की तुलना में 5.3 फीसदी ज्यादा है. इसके बावजूद कंपनी ने 70 फीसदी कर्मचारियों को पूरा तिमाही बोनस देने का काम किया है.

एनुअल हाइक को कुछ दिनों के लिए टाला गयावहीं, कंपनी ने ये भी बताया कि इस बार सालाना वेतन वृद्धि को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. इसका कारण व्यापारिक अनिश्चितताएं और टैरिफ को लेकर पैदा हुए मसले बताए गए हैं. कंपनी के HR हेड मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि अभी यह तय नहीं है कि सैलरी हाइक कब दी जाएगी, लेकिन हालात सामान्य होने पर इस पर फैसला लिया जाएगा.
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessटाटा की ये कंपनी हर तीन महीनों में देती है बोनस, हमेशा खुश रहते हैं कर्मचारी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -