Agency:News18HindiLast Updated:February 02, 2025, 19:59 ISTRBI MPC Meeting: बजट ऐलानों से मिडिल क्लास खुश नजर आ रहा है. सालाना 12 लाख रुपये तक कमाने वालों को इनकम टैक्स नहीं देना होगा. उम्मीद है कि अब 5 फरवरी से आरबीआई एमपीसी की बैठक में भी मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा मि…और पढ़ेंरिजर्व बैंक भी दे सकता है मिडिल क्लास को गिफ्टहाइलाइट्सRBI MPC बैठक 5-7 फरवरी को होगी.एक्सपर्ट को ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद.रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट कटौती संभव.RBI MPC Meeting: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को देश का बजट पेश किया. बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है. सरकार ने घोषणा की कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. अब बजट में टैक्स राहत के ऐलानों के बाद अब सभी की निगाहें 7 फरवरी पर टिकी हैं. दरअसल, आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (RBI MPC) की बैठक 5 से 7 फरवरी तक चलेगी. 7 फरवरी को बैठक में लिए गए फैसलों का ऐलान होगा.
बजट में टैक्स छूट के ऐलान के बाद मिडिल क्लास में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है. अगर आरबीआई एमपीसी ब्याज दरों/रेपो दर में कटौती का फैसला लेता है तो इससे मिडिल क्लास से ईएमआई का बोझ कम होगा. अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत और महंगाई में नरमी लौटने के बीच कई एक्सपर्ट्स उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार की बैठक में RBI MPC ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती कर सकता है.
फरवरी 2023 से 6.5 फीसदी पर बरकरार है रेपो रेटबता दें कि फरवरी, 2023 से रेपो दर को 6.5 फीसदी पर यथावत रखा है. इस दौरान मॉनिटरी पॉलिसी की 11 मीटिंग हो चुकी हैं. सरकार ने आरबीआई को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा है कि कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित खुदरा महंगाई 4 फीसदी (2 फीसदी ऊपर या नीचे) पर बनी रहे.
रेपो रेट का महंगाई कनेक्शनगौरतलब है कि रेपो रेट वो दर होती है, जिस पर रिजर्व बैंक अन्य बैंकों को कर्ज देता है. जब बैंकों को कम ब्याज दर (कम रेपो रेट) पर कर्ज मिलेगा, वे खुद भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी ब्याज दर कम कर सकते हैं, ताकि कर्ज लेने के इच्छुक ग्राहक बढ़ जाएं. इससे ग्राहकों की ईएमआई घट जाएगी.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 02, 2025, 19:37 ISThomebusinessEMI में होगी कटौती! टैक्स छूट के बाद RBI देगा मिडिल क्लास को तोहफा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News