1 करोड़ की कमाई पर कौन देता है सबसे ज्‍यादा टैक्‍स, कारोबारी-किसान या कर्मचारी

Must Read

Last Updated:May 26, 2025, 09:12 ISTIncome Tax Calculation : क्‍या आपको पता है कि देश में सबसे ज्‍यादा इनकम टैक्‍स कौन चुकाता है. अगर एक किसान, कारोबारी और कर्मचारी सालभर में एक करोड़ की कमाई करते हैं तो किस पर टैक्‍स की देनदारी सबसे ज्‍यादा आएगी…और पढ़ेंइनकम टैक्‍स कानून के तहत सरचार्ज और सेस भी चुकाना पड़ता है. हाइलाइट्सकर्मचारियों को 1 करोड़ की कमाई पर 31 लाख का टैक्स देना पड़ता है.कारोबारियों को 1 करोड़ की कमाई पर 25 लाख का टैक्स देना पड़ता है.किसानों को 1 करोड़ की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है.नई दिल्‍ली. सरकार ने फरवरी में पेश 2025 के बजट में कर्मचारियों को सीधे 12 लाख रुपये की इनकम टैक्‍स छूट दी है. भारतीय टैक्‍स के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब नौकरीपेशा को एकसाथ इतनी बड़ी छूट दी गई. इस राहत के बावजूद इनकम टैक्‍स सिस्‍टम को देखें तो तस्‍वीर कुछ और ही निकलकर सामने आती है. क्‍या आपको पता है कि भारतीय इनकम टैक्‍स के नियमों के तहत किसे सबसे ज्‍यादा टैक्‍स चुकाना पड़ता है.

अगर एक किसान, कारोबारी और कर्मचारी सालभर में 1 करोड़ रुपये की कमाई करता है, तो किस पर इनकम टैक्‍स का बोझ सबसे ज्‍यादा पड़ेगा. इनकम टैक्‍स के स्लैब और रेट को देखकर इसका जवाब आसानी से पता किया जा सकता है. लेकिन, जो जवाब आपके सामने आएगा, वह होश उड़ाने के लिए काफी है. देखा जाए तो देश में इन तीनों की सबसे ज्‍यादा जरूरत है और अर्थव्‍यवस्‍था में इन तीनों का ही काफी योगदान होता है. देश की जीडीपी को देखें तो इसमें कृषि क्षेत्र का योगदान 16 फीसदी से ज्‍यादा है, जबकि कारोबार यानी मैन्‍युफैक्‍चरिंग का योगदान तो 55 फीसदी से ज्‍यादा पहुंच चुका है. सेवा क्षेत्र का योगदान भी 30 फीसदी से ज्‍यादा ही है.

किसानों पर कितना लगेगा टैक्‍सइनकम टैक्‍स एक्‍ट 1961 के तहत देश में कृषि क्षेत्र को होने वाली कमाई पर कोई टैक्‍स नहीं लगाया जाता है. इसके लिए टैक्‍स कानून में बाकायदा अधिनियम भी बनाया गया है. इनकम टैक्‍स कानून की धारा 10 (1) के तहत खेती से होने वाली कमाई पर कोई टैक्‍स नहीं लगाया जाता है, यह इनकम पूरी तरह टैक्‍स फ्री होती है. इसका मतल‍ब है कि अगर एक किसान सालभर में 1 करोड़ रुपये की कमाई करता है, तो यह रकम पूरी तरह टैक्‍स फ्री रहेगी और उसे एक पाई भी टैक्‍स नहीं चुकाना पड़ेगा.

कारोबारियों पर कितना टैक्‍सकंपनी कॉरपोरेट टैक्‍स को सरकार ने पहले के मुकाबले घटाकर 25 फीसदी कर दिया है. इसका मतलब है कि अगर कोई कारोबारी या कंपनी सालाना 1 करोड़ रुपये की कमाई करता है तो उसे इस इनकम पर 25 लाख रुपये का टैक्‍स चुकाना पड़ेगा और शेष बचे 75 लाख रुपये का इस्‍तेमाल वह खुद के लिए कर सकता है. यह टैक्‍स घरेलू कंपनियों पर लगाया जाता है, अगर कोई विदेशी कंपनी है तो उस पर 35 लाख रुपये का कॉरपोरेट टैक्‍स लगाया जाएगा.

कर्मचारियों को कितना देना होगा टैक्‍सइनकम टैक्‍स के नए रिजीम को भी देखें, जिसमें कि टैक्‍स स्‍लैब कम होता है तो भी 1 करोड़ तक की कमाई पर सीधे 25 लाख 57 हजार 500 रुपये टैक्‍स लगेगा. इस टैक्‍स पर भी 4 फीसदी यानी 102,300 रुपये सेस लगेगा और 50 लाख से 1 करोड़ तक जो टैक्‍स बनेगा, उस पर 10 फीसदी सरचार्ज लगता है. कुल मिलाकर करीब 31 लाख रुपये का इनकम टैक्‍स कर्मचारी को चुकाना होगा, अगर वह सालाना 1 करोड़ रुपये की कमाई करता है.

किसने दिया सबसे ज्‍यादा टैक्‍सजैसा कि ऊपर की गणना से आपने देखा कि 1 करोड़ रुपये की कमाई पर कर्मचारियों को करीब 31 लाख रुपये, कारोबारियों को 25 लाख रुपये और किसानों को शून्‍य टैक्‍स चुकाना पड़ता है. जाहिर है कि कर्मचारियों पर टैक्‍स की मार सबसे ज्‍यादा पड़ रही है, जबकि खेती से कमाई पर आपको कोई टैक्‍स नहीं चुकाना पड़ता है. यहां तक कि रेहड़ी-पटरी वालों को भी ज्‍यादातर मामलों में टैक्‍स नहीं चुकाना पड़ता है, भले ही उनकी कमाई करोड़ रुपये से ज्‍यादा ही क्‍यों न हो.
Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusiness1 करोड़ की कमाई पर कौन देता है सबसे ज्‍यादा टैक्‍स, कारोबारी-किसान या कर्मचारी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -