Last Updated:April 05, 2025, 16:01 ISTTata Steel Tax Notice: 25000 करोड़ की टैक्स माफी मामले में नोटिस मिलने के बाद टाटा स्टील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें विभागीय जांच को लेकर सवाल उठाए गए हैं.फाइल फोटोहाइलाइट्सटाटा स्टील को 25000 करोड़ का टैक्स नोटिस मिला.कंपनी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में आदेश को चुनौती दी.भूषण स्टील के अधिग्रहण से जुड़ा मामला है.नई दिल्ली. टाटा समूह की एक दिग्गज कंपनी को 25000 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला है. दरअसल, टाटा स्टील ने बताया कि उसे वित्त वर्ष 2018-19 के लिए टैक्सेबल इनकम का पुनर्मूल्यांकन कर उसमें 25,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी करने का आदेश मिला है. कंपनी ने इस आदेश के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है. टाटा स्टील ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मूल्यांकन अधिकारी, आयकर उपायुक्त कार्यालय, सर्किल 2(3)(1), मुंबई की तरफ से 13 मार्च को जारी कारण बताओ नोटिस के बाद 31 मार्च को यह मूल्यांकन आदेश आया.
कंपनी को 13 मार्च को भेजे गए नोटिस में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कर योग्य आय के पुनर्मूल्यांकन के उद्देश्य से वित्त वर्ष 2018-19 में 25,185.51 करोड़ रुपये की छूट से संबंधित अतिरिक्त दस्तावेज मांगे गए थे.
बॉम्बे हाईकोर्ट में आदेश को चुनौती
इस बीच 24 मार्च को कंपनी ने बंबई उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर की है, जिसमें ‘पुनर्मूल्यांकन कार्यवाही के संचालन में तकनीकी खामियों को चुनौती दी गई है.’ इस मुद्दे को स्पष्ट करते हुए कंपनी ने कहा कि उसने मई, 2018 में दिवाला कार्यवाही के माध्यम से पूर्ववर्ती भूषण स्टील लिमिटेड (अब टाटा स्टील बीएसएल लिमिटेड) का अधिग्रहण किया था.
इस अधिग्रहण की वजह से टाटा स्टील बीएसएल लिमिटेड (टीएसबीएसएल) के पक्ष में 25,185.51 करोड़ रुपये का ऋण माफ कर दिया गया था. बाद में, टीएसबीएसएल और बामनीपाल स्टील लिमिटेड का विलय टाटा स्टील लिमिटेड में हो गया, जो नवंबर, 2021 से प्रभावी हो गया। विलय की नियत तिथि एक अप्रैल, 2019 थी.
इस मुद्दे सफाई देते हुए कंपनी ने कहा कि उसने मई 2018 में दिवालियापन कार्यवाही के माध्यम से भूषण स्टील लिमिटेड (जिसका नाम बदलकर टाटा स्टील बीएसएल लिमिटेड कर दिया गया) का अधिग्रहण किया था. इस अधिग्रहण के परिणामस्वरूप, टाटा स्टील बीएसएल लिमिटेड (टीएसबीएसएल) के पक्ष में 25,185.51 करोड़ रुपये का लोन माफ कर दिया गया था.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 05, 2025, 16:01 ISThomebusinessचुकाने होंगे 25000 करोड़, कोई टैक्स माफी नहीं, टाटा की दिग्गज कंपनी को झटका
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News