Last Updated:July 18, 2025, 08:04 ISTTata-owned Jaguar Land Rover Job Cuts: टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर ब्रिटेन में 500 मैनेजमेंट कर्मचारियों की वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम के तहत छंटनी करेगी. कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर फोकस कर रही है.हाइलाइट्सJLR ब्रिटेन में 500 मैनेजमेंट कर्मचारियों की छंटनी करेगी.कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर फोकस कर रही है.अमेरिका ने UK से आने वाली गाड़ियों पर भारी टैक्स लगाया.Tata-owned Jaguar Land Rover: टाटा मोटर्स की लग्जरी कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर यानी JLR में बड़े बदलाव होने वाले है. ये कंपनी ब्रिटेन में अपने 500 मैनेजमेंट लेवल कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. हालांकि ये छंटनी जबरन नहीं बल्कि वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम के तहत हो रहा है. यानी जो कर्मचारी चाहें वो स्वेच्छा से रिटायरमेंट ले सकते हैं.
JLR का कहना है कि ये कदम इसलिए उठाया गया है ताकि लीडरशिप टीम को मौजूदा और आने वाले समय की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया जा सके. अच्छी बात ये है कि इसका असर फैक्ट्री वर्कर्स या प्रोडक्शन से जुड़े कर्मचारियों पर नहीं पड़ेगा.
यूके से इंपोर्ट होने वाली गाड़ियों पर टैरिफ
कंपनी पहले भी ऐसी स्कीमें लाती रही है, लेकिन इस बार हालात थोड़े अलग हैं. एक तरफ अमेरिका ने UK से आने वाली गाड़ियों पर भारी इंपोर्ट टैक्स लगा दिया है, वहीं दूसरी ओर ग्लोबल डिमांड में भी गिरावट देखी जा रही है. मार्च 2025 में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने UK से आने वाली कारों पर 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैक्स लगा दिया था. पहले से ही 2.5 फीसदी टैक्स लगा रहा था. इसके बाद JLR ने अमेरिका को गाड़ियां भेजना बंद कर दिया था.
JLR की लोकप्रिय SUV डिफेंडर, जो स्लोवाकिया में बनती है, उस पर अभी भी 27.5 फीसदी टैक्स लग रहा है. इसका सीधा असर कंपनी की अमेरिका में बिक्री और कमाई पर पड़ा. अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में शिपमेंट भी रुक गई, जिससे कंपनी को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा.
यह भी पढ़ें- झूठ फैलाने में नंबर-1 है PAK मीडिया, मुनीर के इशारे पर ट्रंप को लेकर फैला दी ये अफवाह, एक मिनट में खुल गई पोल
ब्रांडिंग पर हुआ था विवाद
बीते साल कंपनी की ब्रांडिंग को लेकर भी काफी विवाद हुआ. JLR ने एक वीडियो लॉन्च किया जिसमें कारों की जगह मॉडल्स को दिखाया गया. लोगों को ये बिल्कुल पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया पर कंपनी की खूब आलोचना हुई. एलन मस्क और ब्रिटिश नेता नाइजल फराज ने इसे “वोक(Woke)” कहकर जमकर निशाना साधा. अब कंपनी अपने भविष्य पर फोकस कर रही है. JLR अगले साल एक बड़ा रीलॉन्च करने जा रही है. इसी तैयारी के चलते कंपनी ने कई जगुआर मॉडल्स का प्रोडक्शन फिलहाल बंद कर दिया है. कंपनी अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ शिफ्ट कर रही है.
EV सेगमेंट में स्मार्ट चार्जिंग सॉल्यूशन्स के लिए कंपनी ने ev.energy के साथ हाथ मिलाया है. इस साझेदारी के तहत UK में 10 इलेक्ट्रिक Jaguar I-PACE गाड़ियों पर सॉफ्टवेयर का पायलट टेस्ट चल रहा है.यानि JLR अब एक नई शुरुआत की ओर बढ़ रही है. पुरानी चुनौतियों से निकलकर कंपनी इलेक्ट्रिक और स्मार्ट मोबिलिटी के नए दौर में कदम रख रही है.Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessटाटा मोटर्स लेगी बड़ा फैसला, जगुआर लैंड रोवर में मैनेजमेंट लेवल पर होगी छंटनी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News