Last Updated:April 29, 2025, 11:53 ISTटाटा समूह ने 1983 में आयोडीन युक्त टाटा नमक लॉन्च किया, जिससे देश में स्वास्थ्य और स्वाद का ख्याल रखा गया. रतन टाटा ने इसे भलाई के लिए शुरू किया था.हाइलाइट्सटाटा नमक की शुरुआत 1983 में हुई थी.रतन टाटा ने एक समस्या को देखते हुए सॉल्ट बिजनेस शुरू किया.टाटा नमक देश का पहला आयोडीन युक्त पैकेज्ड नमक बना.Tata Salt Story: टाटा समूह भारत का एक नामी औद्योगिक घराना है, जिसका इतिहास 125 साल पुराना है. सवा सौ साल की इस यात्रा में टाटा ग्रुप ने ट्रक से लेकर स्टील तक बड़े-बड़े बिजनेस में अपनी पहचान बनाई. क्या आप जानते हैं स्टील और ट्रक जैसे सामानों के निर्माण के अलावा टाटा समूह ने नमक के बिजनेस में दस्तक क्यों दी. टाटा नमक का नाम हर देशवासी की जुबां पर है. लेकिन, इस नमक की कहानी बहुत कम लोग ही जानते हैं. खास बात है कि दिवंगत रतन टाटा को ही नमक बेचने का आइडिया आया था लेकिन इसे बिजनेस नहीं बल्कि भलाई के लिए शुरू किया गया था.
देश जानता है कि रतन टाटा की लीडरशिप में टाटा समूह ने दुनियाभर में पहचान बनाई. इसी कड़ी में उन्होंने चाय से लेकर हर देशवासी के घर में टाटा नमक पहुंचाया. खास बात है कि इस रिटेल बिजनेस में रतन टाटा ने जनता की भलाई को प्राथमिकता दी, यह सुनिश्चित करते हुए कि उनके उत्पादों में उनके स्वास्थ्य और स्वाद का ध्यान रखा जाए.
कैसे शुरू हुआ टाटा नमक
दरअसल, देश में आयोडीन की कमी की समस्या को ध्यान में रखते हुए रतन टाटा एक ऐसा सॉल्युशन लेकर आए, जिसमें लोगों की सेहत और स्वाद दोनों का ख्याल रखा गया. आज से 40 साल पहले भारत में अधिकतर लोग खुला नमक खरीदते थे, जो स्वच्छ या आयोडीनयुक्त नहीं होता था. इसी समस्या के समाधान के लिए 1983 में टाटा केमिकल्स ने भारत में पैकेट में पहला ब्रांडेड आयोडीन युक्त नमक लॉन्च किया. टाटा नमक देश का पहला आयोडीन युक्त पैकेज्ड नमक बना, जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य मिला, और समय के साथ-साथ यह नमक इतना लोकप्रिय हुआ कि देश में नमक की पहचान ही टाटा नमक से हो गई.
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा समूह ने 1927 में गुजरात के ओखा में नमक उत्पादन की शुरुआत की थी. लेकिन, कंपनी ने नमक की खुदरा बिक्री 1983 में पैकेट में आयोडीन युक्त नमक बेचने के साथ शुरू की. यह नमक आयोडीन और आयरन की कमी को दूर करने की अपनी क्षमता के साथ-साथ रक्तचाप को नियंत्रित करने में अपनी संभावित भूमिका के लिए जाना जाता है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 29, 2025, 11:53 ISThomebusinessटाटा नमक की कहानी: छोटे-से धंधे में क्यों उतरे रतन टाटा, जानिए ये किस्सा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News