एयर इंडिया हादसे के बाद टाटा समूह का बड़ा प्‍लान, चेयरमैन ने बताया- अब किस चीज पर दे रहे सबसे ज्‍यादा जोर

Must Read

Last Updated:July 07, 2025, 19:39 ISTTata Group Plan : टाटा समूह ने अपनी कंपनियों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए बाकायदा एक टीम बनाई है. एयर इंडिया विमान हादसे के बाद टाटा समूह के चेयरमैन ने कहा कि समूह की अन्‍य कंपनियों में सुरक्षा व्‍यवस्‍था पुख्‍ता …और पढ़ेंटाटा समूह ने सभी कंपनियों की सुरक्षा बढ़ाने पर जोर दिया है. हाइलाइट्सटाटा समूह ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए टीम बनाई.एयर इंडिया हादसे के बाद सुरक्षा पर जोर.सभी कंपनियों में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता.नई दिल्‍ली. अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्‍त होने के बाद टाटा समूह ने बड़ा प्‍लान बनाया है. टाटा समूह की पैरेंट कंपनी टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने सोमवार के बताया कि उनके समूह की प्रायोरिटी अब बदल चुकी है, खासकर एयर इंडिया विमान हादसे के बाद उन्‍होंने अपना ध्‍यान सुरक्षा बढ़ाने पर केंद्रित कर दिया है. समूह का पूरा जोर अब सिर्फ इसी बात पर है कि कसी भी तरह के हादसे से अब सभी कंपनियों को बचाया जा सके.

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा समूह अपनी सभी कंपनियों में सुरक्षा बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, क्योंकि यह एक ‘सर्वोच्च प्राथमिकता’ बन गई है. चंद्रशेखरन ने कहा कि समूह को इसका अहसास है कि विस्तार योजनाओं पर आगे बढ़ने के लिए सुरक्षा के मुद्दे पर और अधिक प्रयास करने की जरूरत है. चंद्रशेखरन ने एयर इंडिया विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद किए गए सुरक्षा उपायों और समूह की अन्य कंपनियों में इस तरह की त्रासदियों से बचाव के तरीकों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही.

ग्रुप की सुरक्षा सबसे बड़ी बात
चेयरमैन ने इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) की वार्षिक आम बैठक में कहा कि टाटा समूह की कंपनियों में सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) का एक समूह बनाया गया है. उन्होंने विमान दुर्घटना के बाद की स्थिति और भविष्य में ऐसी त्रासदियों से बचने के तरीकों पर पूछे गए सवाल पर कहा, ‘सामान्य तौर पर सुरक्षा पूरे टाटा समूह के लिए एक बहुत बड़ी बात है. हमने सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रमुख कंपनियों के सीईओ के साथ एक समूह बनाया है और हर कंपनी के निदेशक मंडल में इसकी समीक्षा की जा रही है.

कब हुआ था विमान हादसाटाटा समूह की विमानन कंपनी एयर इंडिया का एक विमान 12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 260 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद टाटा समूह की अन्‍य कंपनियों में भी सुरक्षा को पुख्‍ता करने पर जोर देना शुरू हो गया है. इसे लेकर बाकायदा एक टीम भी बनाई गई है.

एयर इंडिया में ही ज्‍यादा हादसेआंकड़ों पर नजर डालें तो भारती विमानन इतिहास में आज तक सबसे ज्‍यादा विमान हादसे एयर इंडिया के साथ ही हुए हैं. एयर इंडिया जब सरकारी कंपनी थी, तब भी इसके विमानों के साथ हादसे हुए थे और अब जबकि यह एक बार फिर प्राइवेट कंपनी बन चुकी है तो भी इसके विमान के साथ बड़ा हासदा हो गया. इसी के मद्देनजर कंपनी ने अब सुरक्षा को लेकर बड़ा प्‍लान बनाया है.Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessएयर इंडिया हादसे के बाद टाटा समूह का बड़ा प्‍लान, चेयरमैन ने किया खुलासा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -