Last Updated:April 30, 2025, 12:36 ISTरेसिप्रोकल टैरिफ पर रोक लगाने के बाद अमेरिका, भारत समेत कई देशों के साथ व्यापार समझौता कर रहा है. इसी कड़ी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हम भारत के साथ समझौता कर लेंगे.’’फाइल फोटोहाइलाइट्सभारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत जारी है.ट्रंप ने कहा- मुझे लगता है कि हम भारत के साथ समझौता कर लेंगे.’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी व्यापार समझौता करना चाहते हैं.’वॉशिंगटन. 2 अप्रैल को कई देशों पर टैरिफ लगाकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के निवेशक, बिजनेसमैन और सरकारों की टेंशन बढ़ा दी थी. लेकिन, अब महीना खत्म होते-होते बड़ी राहत देने की तैयारी कर रहे हैं. पहले प्रेसिडेंट ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया, और भारत समेत कई देशों के साथ ट्रेड डील करने पर राजी हो गए. अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ शुल्क पर वार्ता ‘‘बहुत अच्छी चल रही है’’ और उन्हें लगता है कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता हो जाएगा.
ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ के बाहर पत्रकारों के साथ संक्षिप्त बातचीत में मंगलवार को यह बात कही. अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान भारत सरकार और शेयर बाजार दोनों के लिए राहत भरा हो सकता है.
ट्रंप ने ट्रेड डील पर क्या कहा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हम भारत के साथ समझौता कर लेंगे.’’ ‘सीएनबीसी न्यूज’ ने ट्रंप के हवाले से कहा, ‘‘ जैसा कि आप जानते हैं, प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) तीन सप्ताह पहले यहां आए थे और वे समझौता करना चाहते हैं.’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फरवरी के अंत में व्हाइट हाउस का दौरा किया था.
ट्रंप ने यह टिप्पणी अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट के उस बयान के एक दिन बाद की है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत, जवाबी शुल्क से बचने के लिए अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने वाले पहले देशों में शामिल होगा.
राष्ट्रपति ट्रंप ने दो अप्रैल को भारत और चीन सहित कई देशों पर व्यापक जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की थी। हालांकि, नौ अप्रैल को उन्होंने चीन और हांगकांग को छोड़कर इस साल नौ जुलाई तक इन शुल्क पर 90 दिन की रोक लगा दी थी क्योंकि करीब 75 देशों ने व्यापार समझौतों के लिए अमेरिका से संपर्क किया था. हालांकि, दो अप्रैल को देशों पर लगाया गया 10 प्रतिशत मूल शुल्क अभी लागू है. इसके अलावा इस्पात, एल्युमीनियम और मोटर वाहन घटकों पर 25 प्रतिशत शुल्क भी लगा है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 30, 2025, 12:36 ISThomebusinessसमझौते के लिए तैयार मोदी सरकार, टैरिफ पर ट्रंप ने दी खुशखबरी!
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News