Last Updated:March 13, 2025, 16:17 ISTतमिलनाडु सरकार ने बजट 2025 में ₹ का सिंबल हटाकर ரு का इस्तेमाल किया, जो तमिल में रूबाई का प्रतीक है. यह कदम NEP के खिलाफ राज्य की प्रतिक्रिया और तमिल अस्मिता की रक्षा के रूप में देखा जा रहा है.तमिलनाडु सरकार ने बजट में रूपये के देवनागरी सिंबल को हटा दिया है. हाइलाइट्सतमिलनाडु सरकार ने ₹ की जगह ரு का इस्तेमाल किया.ரு तमिल में रुपये का प्रतीक है.यह कदम NEP के खिलाफ राज्य की प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है.नई दिल्ली. तमिलनाडु ने गुरुवार को अपना बजट पेश किया और उसके खुलने से पहले ही उसे लेकर बवाल कट गया. क्योंकि बजट के कवर पर ही राज्य सरकार ने कुछ ऐसा कर दिया जो अब सुर्खियों में है. दरअसल, सरकार ने बजट से रुपये का सिंबल (₹) हटाकर उसकी जगह ரு इस चिह्न को लगा दिया है. आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि इसका मतलब क्या है? तो इसका मतलब Ru या रू है.
दरअसल, तमिलनाडु में रुपये को रूबाई कहा जाता है. इसे तमिल में ரூபாய் लिखा जाता है. इसी शब्द का पहला अक्षर यानी ரு सरकार ने अपने बजट में ₹ सिंबल को रिप्लेस करने के लिए इस्तेमाल किया है. ऐसा करने के पीछे राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.
एनईपी के खिलाफ गुस्सा?तमिलनाडु सरकार का यह फैसला केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एक मजबूत प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है. यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के प्रति राज्य सरकार के कड़े रुख को दर्शाता है. लंबे समय से तमिलनाडु सरकार NEP का विरोध करती आ रही है, क्योंकि उसे लगता है कि यह नीति राज्य की भाषा, संस्कृति और शिक्षा प्रणाली के लिए हानिकारक हो सकती है. इस कदम को तमिल अस्मिता और क्षेत्रीय स्वायत्तता की रक्षा के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है.
क्या है ₹ का इतिहास₹ (रुपया) भारतीय मुद्रा का आधिकारिक प्रतीक है, जिसे 15 जुलाई 2010 को अपनाया गया था. इसे उदय कुमार धरणी ने डिजाइन किया था, जो देवनागरी “र” और रोमन “R” का मेल है, जिसमें ऊपर दो सीधी छोटी लाइनें लगी हैं, जो भारतीय तिरंगे का संकेत देती हैं. यह दुनिया की उन चुनिंदा मुद्राओं में शामिल है, जिनका अपना खास निशान है, जैसे डॉलर ($), यूरो (€) और पाउंड (£). इसका यूनिकोड U+20B9 है, जिससे इसे डिजिटल रूप से आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इस निशान ने भारतीय रुपये को वैश्विक स्तर पर अलग पहचान दी है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 13, 2025, 16:17 ISThomebusinessரு vs ₹: क्या है इस ரு का मतलब, जिसे लगाकर तमिलनाडु सरकार ने ₹ का सिंबल हटाया
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News