Swiggy IPO: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी (Swiggy IPO) पर बड़ा अपडेट आया है. कंपनी का आईपीओ दिवाली के बाद निवेश के लिए ओपन हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक यह आईपीओ 6 नवंबर को खुलेगा और इसमें 8 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा. एंकर निवेशक 5 नवंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे.
अपर प्राइस बैंड 390 रुपये तय होने की उम्मीद
ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि स्विगी के आईपीओ का प्राइस बैंड 371-390 रुपये प्रति शेयर हो सकता है. आईपीओ के जरिए कंपनी 1.35 अरब डॉलर (करीब ₹11,700 करोड़) जुटाने की योजना बना रही है.
वैल्यूएशन टारगेट में कटौती
स्विगी ने अपने आईपीओ वैल्यूएशन टारगेट को फिर से घटाकर 11.3 अरब डॉलर कर दिया है. यह 15 अरब डॉलर के शुरुआती लक्ष्य से 25 फीसदी कम है.
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 21:40 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News