नई दिल्ली. राशन कार्ड तो आपके पास भी होगा. सरकार देश में ऐसी कई योजनाएं चलाती है, जिसमें गरीब परिवारों को मुफ्त राशन दिया जाता है. कोरोनाकाल में शुरू की गई योजना के तहत तो देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. वैसे तो यह योजना जरूरतमंदों के लिए है, लेकिन लालच में आकर कई लोग इसके पात्र न होते हुए भी अपना कार्ड बनवा लिए हैं. अगर आपने भी ऐसा किया है तो संभल जाइये, क्योंकि सरकार देशभर में राशन कार्ड धारकों का दोबारा सत्यापन करा रही है और इसमें पकड़े गए तो जुर्माना और जेल दोनों झेलना पड़ेगा.
दरअसल, राशन बनाने के कुछ नियम होते हैं. अगर इन नियमों और योग्यताओं का पालन न किया जाए तो दिक्कत हो सकती है. देश में लाखों लोगों ने नियम विरुद्ध राशन कार्ड बनवा रखे हैं. अब सरकार इनकी जांच करा रही है और जो लोग नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उन्हें सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. लिहाजा आप भी जान लीजिए कि कौन-कौन लोग इसके पात्र नहीं हैं.
घर में ये चीजें हैं तो…अगर आपके घर में भी कार या ट्रैक्टर जैसे चार पहिये वाहन हैं, तो राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए अयोग्य हैं. जिनके घर में रेफ्रिजरेटर या एयर कंडीशनर हैं, वे भी राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आपकी सालाना कमाई गांव में 2 लाख रुपये और शहर में 3 लाख रुपये से ज्यादा है तो भी राशन कार्ड नहीं रख सकते हैं. आपके घर में लाइसेंसी हथियार है या फिर इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते हैं तो भी आपको राशन कार्ड नहीं दिया जाएगा.
नौकरी करने वाले दूर रहेंघर में किसी के भी पास अगर सरकारी नौकरी है तो उस पूरे परिवार को ही राशन कार्ड के लिए अयोग्य माना जाएगा. ऐसे परिवारों को राशन कार्ड जारी नहीं किया जाएगा. आप इनकम टैक्स भरते हैं या लग्जरी चीजें जैसे एसी और फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं तो भी राशन कार्ड पाने के योग्य नहीं हैं. लिहाजा बेहतर होगा कि अपना राशन कार्ड आप सरेंडर कर दें.
कितनी जमीन पर होगा रिजेक्टरसद विभाग का नियम कहना है कि अगर आपके पास घर, मकान या जमीन किसी भी रूप में 100 गज से ज्यादा बड़ी भूमि है तो राशन कार्ड के लिए योग्य नहीं है. इनमें से कोई भी चीज आप रखते हैं तो बेहतर यही होगा कि अपना राशन कार्ड जिले के रसद विभाग में जमा कराके अपना नाम कटवा लीजिए. अगर सरकार ने अपनी जांच में पकड़ लिया तो भारी जुर्माने के साथ आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.
Tags: BPL ration card, Business news, Ration cardFIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 06:57 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News