Last Updated:May 18, 2025, 12:35 ISTपहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई, जिससे घाटी में आर्थिक तंगी आई. अनुपम मित्तल ने कश्मीर यात्रा की टिकट बुक कर एकजुटता दिखाई.अनुपम मित्तल कश्मीर घूमने जा रहे हैं. हाइलाइट्सअनुपम मित्तल ने कश्मीर यात्रा की टिकट बुक की.मित्तल ने घाटी के लोगों के साथ एकजुटता दिखाई.पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सरकार ने उपाय किए.नई दिल्ली. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने जम्मू-कश्मीर की खूबसूरत घाटी को गहरे सदमे में डाल दिया. उस दिन बेसिन डिब्बा क्षेत्र में आए भीषण हमले में 26 निहत्थे पर्यटकों की जान चली गई और आसपास का शांतिपूर्ण माहौल भय में बदल गया. इस त्रासदी के बाद घाटी में रहने वाले चायवाले, होटल मालिक, हाउसबोट संचालक, ट्रैकिंग गाइड और स्थानीय दुकानदार देखते ही देखते आर्थिक तंगी में फंस गए. पर्यटन पर भारी निर्भर स्थानीय लोग अपनी आमदनी का बड़ा हिस्सा इन बुकिंग रद्दियों से खो बैठे. रिपोर्टों के अनुसार, हमले के बाद सैकड़ों होटल के कमरे खाली रह गए और हजारों ट्रिप्स रद्द कर दी गईं, जिससे घाटी में अनुमानित रूप से रूपये दो हजार करोड़ से अधिक का रेवेन्यू ठप पड़ गया.
ऐसे में Shaadi.com के संस्थापक और Shark Tank India के जज अनुपम मित्तल ने एक अलग राह चुनी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ कश्मीर यात्रा की टिकट बुक कर ली है. उनका कहना है कि यह कोई बहादुरी का प्रदर्शन नहीं, बल्कि घाटी के लोगों के साथ एकजुटता का प्रतीक है. मित्तल ने लिखा कि जब हमारा ध्यान आतंकवादियों को कड़ी सजा देने पर था, तब हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि सच्चा बोझ घाटी के लोगों पर ही पड़ता है. चाय बेचने वाला दुकानदार जो पहले महीने में पांच‑पांच हजार कमा रहा था, वह अब अनिश्चित भविष्य की चिंता के साथ. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सुरक्षित माहौल मिलने पर अपनी यात्रा रद्द न करें, बल्कि पर्यटन को फिर से जीवित करने में सहयोग करें.
सोशल मीडिया पर रिएक्शन
सोशल मीडिया पर मित्तल की इस पहल को मिले-जुले रिएक्शन आए. कुछ ने उनकी हिम्मत की तारीफ की और कहा कि ऐसे समय में कश्मीर को समर्थन देना बहुत जरूरी है. कई परिवारों ने बताया कि वे हमला होते समय घाटी में ही थे, लेकिन उन्होंने मजबूती दिखाते हुए यात्रा पूरी की और स्थानीय दुकानदारों से खरीदारी की. वहीं, कुछ ने सुरक्षा की चिंता जताई और सुझाव दिया कि पहले हालात सामान्य हों, फिर वहां जाना बेहतर होगा. पर मित्तल का मानना रहा कि भय से पीछे हटना आतंकवादियों की जीत होगी, जबकि एकजुटता दिखाना घाटी की आर्थिक सेहत को मजबूत करेगा.
इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने सुरक्षा बढ़ाने के उपाय किए, मगर पर्यटकों का विश्वास लौटने में समय लगेगा. अनुपम मित्तल ने स्थानीय प्रशासन और समुदाय को भी जिम्मेदार यात्रा के लिए मार्गदर्शन का आग्रह किया—रास्तों की स्थिति, मौसम और सुरक्षा आवरण का ध्यान रखते हुए योजना बनाएं और स्थानीय कारोबारियों का समर्थन करें.
यह कदम घाटी के आर्थिक चरित्र को बचाने का प्रयास है. मित्तल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कश्मीर की सुंदरता और वहां रहने वालों की उम्मीद तभी जिंदा रहेगी जब हम कश्मीर को अपनी यात्राओं से बनाये रखेंगे. उनका संदेश सरल है: डर के आगे कदम न फैलाएं, बल्कि घाटी के साथ खड़े रहें और उसके लोगों की मदद कर अपनी मानवता दिखाएं.
क्या हुआ पहलगाम में
पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को पांच आतंकवादियों ने पर्यटकों पर अचानक गोलियां बरसा दीं, जिसमें 26 नागरिकों की मौत हो गई. इनमें अधिकतर हिंदू पर्यटक और एक स्थानीय मुस्लिम pony चालक था.
आतंकवादियों ने अपने शिकार से पहले उनकी धार्मिक पहचान पूछी, जिससे यह घटना साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने की स्पष्ट कोशिश कही जा रही है
हमलावरों के पास M4 कार्बाइन और AK-47 राइफलें थीं, जिनसे उन्होंने पर्यटकों को निशाना बनाया और युद्धक अवस्था का माहौल पैदा कर दिया
यह कमांडो अंदाज़ी वाला हमला उस क्षेत्र में सड़क और ट्रैक पर छुट्टियों का आनंद ले रहे परिवारों के लिए पूरी तरह से अप्रत्याशित था.
भारत सरकार ने पाकिस्तान पर इन आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगाया, जबकि पाकिस्तान ने इन आरोपों का संहार किया
इसके जवाब में भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की और कड़ी कार्रवाई की, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया
घाटी में तत्काल कर्फ्यू लगाया गया, अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए और नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई
इस हमले ने न केवल कश्मीर के पर्यटन को बुरी तरह प्रभावित किया, बल्कि भारत-पाकिस्तान संबंधों में भी एक नई सुरक्षा चुनौती खड़ी कर दी.
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessअनुपम मित्तल दिखा रहे आतंकवाद को ठेंगा, उठाया बड़ा कदम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News