Last Updated:April 25, 2025, 09:53 ISTदेश के पांच सुपर इनवेस्टर्स ने हाल ही में विभिन्न कंपनियों में निवेश किया है. आशीष कचोलिया ने इंफिनियम फार्माके़म, मुकुल अग्रवाल ने सहस्र इलेक्ट्रॉनिक, मधुसूदन केला ने विंडसर मशीन, डॉली खन्ना ने GHCL और अजय उपा…और पढ़ेंइंफिनियम फार्माके़म शेयर में आशीष कचोलिया ने मोटा पैसा लगाया है. हाइलाइट्सआशीष कचोलिया ने इंफिनियम फार्माके़म में 4.6% हिस्सेदारी खरीदी.मुकुल अग्रवाल ने सहस्र इलेक्ट्रॉनिक में 2.3% हिस्सेदारी खरीदी.डॉली खन्ना ने GHCL में 1% हिस्सेदारी खरीदी.नई दिल्ली. शेयर बाजार के ‘बड़े खिलाडियों’ के दांव पर हर किसी की नजर रहती है. कंपनियों के तिमाही नतीजों से ही देश के दिग्गज इनवेस्टर्स के पोर्टफोलियों में हुए बदलावों का पता चलता है. अधिकतर कंपनियों ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है. आज हम आपको देश के पांच सुपर इनवेस्टर्स यानी मुकुल अग्रवाल, मधुसुदन केला, डॉली खन्ना, आशीष कचोलिया और अजय उपाध्याय द्वारा हाल ही में खरीदे गए शेयरों के बारे में बताएंगे. इन पांच कंपनियों पर देश के बड़े निवेशकों की नजर होना एक संकेत है कि इनमें लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावनाएं हैं. साथ ही हम यह भी जानेंगे कि आखिर क्यों इन स्टॉक्स पर सुपर इनवेस्टर्स ने दांव लगाया है.
सबसे पहले बात करते हैं बिग व्हेल के नाम से मशहूर दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया की. कचोलिया ने हाल ही में इंफिनियम फार्माके़म लिमिटेड में 22.4 करोड़ रुपये लगाकर 4.6 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. 2003 में शुरू हुई यह कंपनी आयोडिन बेस्ड फार्मास्यूटिकल इंटरमीडिएट्स बनाती है. इसका मार्केट कैप ₹486 करोड़ है और इसकी एक विदेशी ज्वाइंट वेंचर कंपनी शंघाई में है. इंफिनियम फार्माके़म की बिक्री में पिछले तीन वर्षो में 24% की दर से बढ़ी है. अप्रैल 2023 में ₹90 पर लिस्ट हुआ शेयर अब ₹312 पर पहुंच गया है.
सहस्र इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशंस लिमिटेडइलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी सहस्र इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशंस लिमिटेड में सुपर इनवेस्टर मुकुल अग्रवाल ने ₹21 करोड़ लगाकर 2.3% हिस्सेदारी खरीदी है. अक्टूबर 2024 में यह शेयर 565 रुपये पर लिस्ट हुआ था, लेकिन अब 371 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹928 करोड़ है. सितंबर 2024 तक कंपनी की बिक्री ₹41 करोड़ रही, जबकि पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में बिक्री ₹101 करोड़ थी.
विंडसर मशीन लिमिटेडप्लास्टिक प्रोसेसिंग मशीनरी बनाने वाली विंडसर मशीन लिमिटेड पर सुपर इनवेस्टर मधुसूदन केला बुलिश हैं. केला ने ₹211 करोड़ लगाकर कंपनी में 7.7% हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी का मार्केट कैप ₹2,475 करोड़ है. हालांकि, कंपनी की बिक्री पिछले पांच सालों में ₹350 करोड़ से ₹354 करोड़ ही पहुंच पाई है, लेकिन EBITDA में 11% की ग्रोथ दर्ज हुई है. अप्रैल 2020 में ₹11 का यह शेयर अब ₹323 पर पहुंच गया है.
GHCL लिमिटेडGHCL भारत में सोडा ऐश का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है और इसका 26% मार्केट शेयर है. इसके प्रमुख ग्राहक हिंदुस्तान यूनिलीवर, पी एंड जी, पतंजलि और बॉरोसिल जैसे ब्रांड हैं. इस कंपनी में सुपर इनवेस्टर डॉली खन्ना ने ₹61 करोड़ लगाकर 1% हिस्सेदारी खरीदी है. पिछले 5 वर्षों में कंपनी की बिक्री सिर्फ 1% की दर से बढ़ी है, लेकिन नेट प्रॉफिट में 11% की ग्रोथ दर्ज हुई है. अप्रैल 2020 में ₹97 का यह शेयर अब ₹622 पर पहुंच गया है.
सर्विस केयर लिमिटेड2011 में शुरू हुई सर्विस केयर लिमिटेड वर्कफोर्स और वर्कस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन सेवाएं प्रदान करती है. सुपर इनवेस्टर अजय उपाध्याय ने इसमें ₹2.9 करोड़ लगाकर 3.4% हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी का मार्केट कैप ₹87 करोड़ है. पिछले तीन वर्षों में कंपनी की बिक्री में 29% की ग्रोथ हुई है, जबकि नेट प्रॉफिट में 167% की उछाल आई है. जुलाई 2023 में ₹61 पर लिस्ट हुआ यह शेयर अब ₹65 पर है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 25, 2025, 09:53 ISThomebusinessइन पांच स्टॉक्स पर सुपर इनवेस्टर बुलिश, किस शेयर पर किसने लगाया दांव, जानिए
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News