Last Updated:March 08, 2025, 22:50 ISTSunita Williams Net Worth : नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स मार्च के आखिर तक धरती पर लौट आएंगी. वह पिछले 8 महीने से अंतरिक्ष में फंसी हैं. उनके लौटने की खबरों के बीच यह चर्चा होने लगी है कि आखिर उन्हे…और पढ़ें
सुनीता विलियम्स को मार्च के आखिर में वापस आना है. हाइलाइट्ससुनीता विलियम्स मार्च के अंत में पृथ्वी पर लौटेंगी.नासा के अनुसार सुनीता का वार्षिक वेतन $1,52,258 है.नासा अंतरिक्ष यात्रियों को व्यापक स्वास्थ्य बीमा और अन्य सुविधाएं देता है.नई दिल्ली. नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स इस साल मार्च के अंत में पृथ्वी पर लौटने वाली हैं. वह पिछले आठ महीनों से अंतरिक्ष में फंसी हुई हैं, क्योंकि तकनीकी समस्याओं और मिशन के पुनर्निर्धारण के कारण उनकी वापसी में देरी हो गई थी. इस दौरान उनके तेजी से वजन घटने की चिंताजनक खबरें भी आई हैं. हाल ही में नासा ने अपडेट दिया कि क्रू-10 का मिशन आगे बढ़ा दिया गया है और कैप्सूल का प्रक्षेपण 12 मार्च, 2025 को निर्धारित किया गया है, जबकि वापसी की यात्रा मार्च के अंत तक होने की उम्मीद है.
सुनीता विलियम्स और उनके साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर को 12 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर क्रू 10 द्वारा रिप्लेस किया जाएगा. वे आवश्यक कार्यभार सौंपने के एक सप्ताह बाद वापस लौटेंगे. विलियम्स और विलमोर ने फरवरी में अपने आठ दिन के निर्धारित प्रवास के लिए सभी शारीरिक परीक्षाएं पास कर ली थीं. सुनीता विलियम्स अपने लंबे अंतरिक्ष प्रवास के लिए सुर्खियों में रही हैं, लेकिन कई लोग उनके करियर और कमाई, वेतन और नेट वर्थ के बारे में भी जानना चाहते हैं. आखिर NASA उन्हें कितनी सैलरी व सुविधाएं देता है.
क्या है नासा का सैलरी पैकेजनासा जो दुनिया की सबसे बड़ी और प्रमुख अंतरिक्ष एजेंसी है, अपने अंतरिक्ष यात्रियों को अमेरिकी सरकारी वेतनमान के आधार पर वेतन देती है. यह वेतनमान GS-13 से GS-15 तक होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनीता विलियम्स आमतौर पर G-15 श्रेणी में आती हैं और नासा के रिकॉर्ड के अनुसार, इसका मतलब है कि उनका अनुमानित वार्षिक वेतन लगभग 1,52,258 डॉलर (1.26 करोड़ प्रति वर्ष) है. यह वेतन अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा की जाने वाली कठोर प्रशिक्षण और उनके मिशनों की उच्च-जोखिम प्रकृति को दर्शाता है.
कई तरह की सुविधाएं भीमोटे वेतन पैकेज के साथ नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को कई लाभ और सुविधाएं भी मिलती हैं. इसमें व्यापक स्वास्थ्य बीमा उनका खुद का और उनके परिवारों के लिए भी. इसके साथ मानसिक समर्थन और काम से संबंधित चीजों के लिए यात्रा भत्ते भी शामिल हैं. इस तरह देखा जाए तो विलियम्स को भी सालाना सवा करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज देने के साथ बीमा व अन्य सुरक्षा संबंधी सुविधाएं भी दी जाती हैं.
कितनी है सुनीता की नेटवर्थ सुनीता विलियम्स, जो एक पूर्व नेवी अधिकारी और अत्यधिक सम्मानित अंतरिक्ष यात्री हैं. उन्होंने NASA और अमेरिकी सेना के साथ एक महत्वपूर्ण करियर बनाया है. उन्होंने कई अंतरिक्ष मिशनों में हिस्सा लिया है और अंतरिक्ष अन्वेषण में उनके योगदान के लिए उन्हें व्यापक पहचान मिली है. Marca.com के अनुसार, उनकी अनुमानित संपत्ति लगभग 50 लाख डॉलर (करीब 44 करोड़ रुपये) है.
कितनी प्रॉपर्टी और निवेशसुनीता विलियम्स अपने पति माइकल जे. विलियम्स के साथ ह्यूस्टन, टेक्सास में रहती हैं. उनके पति एक फेडरल मार्शल हैं. अपने करियर के दौरान उन्होंने अंतरिक्ष विज्ञान में एक प्रमुख हस्ती के रूप में अपनी पहचान बनाई है. सुनीता ने साल 1983 में नीधम हाई स्कूल से ग्रेजुएशन किया है और 1987 में यूनाइटेड स्टेट्स नेवल एकेडमी से भौतिक विज्ञान बैचलर की डिग्री ली है. उनके पास एक शानदार घर के अलावा और भी प्रॉपर्टीज हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 08, 2025, 22:50 ISThomebusiness8 महीने से स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स की कितनी सैलरी? क्या है नेटवर्थ
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News