Last Updated:March 18, 2025, 15:46 ISTSunita Williams Salary: नासा अपने अंतरिक्ष यात्रियों को अनुभव और रैंक के आधार पर सैलरी देता है. यह रैंक GS-13 से लेकर GS-15 तक होती है.हाइलाइट्ससुनीता विलियम्स का वार्षिक वेतन $152,258 है.नासा अंतरिक्ष यात्रियों को हेल्थ इंश्योरेंस और अन्य लाभ मिलते हैं.सुनीता विलियम्स की अनुमानित संपत्ति $5 मिलियन है.नई दिल्ली. भारतीय मूल की नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स धरती पर लौटने वाली है. भारत समेत पूरी दुनिया उनकी सुखद वापसी का इंतजार कर रही है. एक पूर्व अमेरिकी नौसेना अधिकारी और अनुभवी अंतरिक्ष यात्री ने कहा कि सुनीता विलियम्स ने स्पेस रिसर्च में उल्लेखनीय योगदान दिया है, जिससे नासा के सबसे कुशल व कामयाब एस्ट्रोनॉट के तौर पर उनकी पहचान हुई है.
क्या आप जानते हैं सुनीता विलियम्स को स्पेस में रहने के दौरान कितनी सैलरी मिली. अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी NASA उन्हें कितने डॉलर का भुगतान करती है. आइये आपको बताते हैं सुनीता विलियम्स की सैलरी और नेटवर्थ के बारे में.
सुनीता विलियम्स का ग्रेड पे
एफई की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सरकार के वेतनमान के अनुसार, नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को अनुभव और रैंक के आधार पर भुगतान किया जाता है, जो GS-13 से लेकर GS-15 तक होता है. कई समाचार रिपोर्टों के अनुसार, एक बेहद अनुभवी अंतरिक्ष यात्री के रूप में सुनीता विलियम्स GS-15 कैटेगरी में आती हैं, जिसका अनुमानित वार्षिक वेतन $152,258 (1.31 करोड़ रुपये) है. सैलरी के अलावा, नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को कई लाभ मिलते हैं, जिसमें हेल्थ इंश्योरेंस, एडवांस मिशन ट्रेनिंग, मनोवैज्ञानिक सहायता और यात्रा भत्ते शामिल हैं. इसके अलावा, नासा अंतरिक्ष यात्रियों को ओवर टाइम का भी भुगतान करता है.
नेटवर्थ: 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर
मार्का डॉट कॉम के अनुसार, सुनीता विलियम्स, जो अपने पति माइकल जे विलियम्स, जो एक संघीय मार्शल हैं, के साथ ह्यूस्टन, टेक्सास में रहती हैं. सुनीता विलियम्स की अनुमानित संपत्ति $5 मिलियन है.
सुनीता विलियम्स और उनके सह अंतरिक्ष यात्री बुच 5 जून, 2024 से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फंसे हुए हैं. उनके बचाव के लिए, क्रू ड्रैगन कैप्सूल ले जाने वाले एक फाल्कन 9 रॉकेट ने शनिवार को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से सफलतापूर्वक उड़ान भरी. क्रू-10 नामक इस मिशन के तहत विलियम्स, विल्मोर और दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों की जगह लेने के लिए चार सदस्यों की एक नई टीम को ISS भेजा गया है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 18, 2025, 15:46 ISThomebusiness9 महीने अंतरिक्ष में फंसी रही सुनीता विलियम्स, हर महीने कितनी सैलरी मिली
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News