Last Updated:February 21, 2025, 11:42 ISTNita Ambani in Harvard : रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने जब हार्वर्ड के इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 में हिस्सा लिया तो कुछ ऐसा हुआ जो बीते 22 साल में नहीं हुआ था. एक छात्र ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया म…और पढ़ेंरिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. हाइलाइट्सनीता अंबानी ने हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 में मुख्य भाषण दिया.22 साल में पहली बार हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस की सभी टिकटें पहले ही बिक गईं.छात्रों ने नीता अंबानी के ज्ञान और जुनून की सराहना की.नई दिल्ली. रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी जब हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के इंडिया कॉन्फ्रेंस में भाग लेने पहुंचीं तो वहां कुछ ऐसा हुआ जो बीते 22 साल में कभी नहीं हुआ था. यह जानकारी कार्यक्रम की मेजबानी करने वो छात्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साझा की है. उनका कहना था कि नीता अंबानी से इस कार्यक्रम में रूबरू होना किसी सपने के सच होने जैसा था.
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 में शिरकत करने के साथ ही मुख्य भाषण भी दिया. इस दौरान उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व डीन नितिन नोहरिया के साथ बातचीत की. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आधिकारिक पेज पर भी इससे जुड़े वीडियो साझा किए गए हैं. कार्यक्रम में शामिल छात्रों ने भी अपने विचार साझा किए और नीता अंबानी के भाषण की प्रशंसा की.
क्यों इतने खुश हैं छात्रकार्यक्रम में शामिल हुए एक छात्र ने इसे ‘सपना सच होने जैसा’ बताया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह लगभग एक सपने के सच होने जैसा है. एक व्यवसायी महिला के रूप में उन्होंने (नीता अंबानी) भारत की किसी भी महिला की अपेक्षाओं को पार कर लिया है. यह मेरे जीवन का सबसे रोमांचक क्षण था, जब मैं उनसे रूबरू हुआ. यह कार्यक्रम बहुत सफल रहा.’
22 साल में पहली बार हुआ ऐसाएक अन्य छात्र ने बताया कि इस बार हार्वर्ड के इंडिया कॉन्फ्रेंस में कुछ ऐसा हुआ है, जो पिछले 22 साल में नहीं हुआ. उसने बताया कि 22 वर्षों में पहली बार कार्यक्रम की सभी टिकटें हफ्तों पहले ही बिक गईं. छात्र ने कहा, ‘हम 22 वर्षों से इंडिया कॉन्फ्रेंस की मेजबानी कर रहे हैं. यह पहली बार है कि हम सभी टिकटें लगभग दो हफ्ते पहले ही बेचने में सफल रहे.
नीता अंबानी के ज्ञान से चकित रह गए छात्रकार्यक्रम में शामिल अन्य छात्रों ने नीता अंबानी के गहरे ज्ञान और अपने लक्ष्यों की ओर काम करने के उनके जुनून की सराहना की. एक छात्र ने कहा, ‘विभिन्न विषयों के बारे में उनका ज्ञान और अपने जुनून और उद्देश्य को वास्तविकता में बदलने की उनकी रुचि और इसे सच्चे उत्साह के साथ पूरा करने की बातों से वास्तव में बहुत कुछ सीखा.’
मां की बातें याद कर भावुक हो गईं नीता अंबानीरिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन ने इस कार्यक्रम में एक पारसी गारा साड़ी पहनकर भाग लिया और भारत की समृद्ध वस्त्र विरासत को सम्मानित किया. बातचीत के दौरान नीता अंबानी भावुक हो गईं. उन्होंने कहा, ‘शुरू करने से पहले, मुझे कुछ कहना है. आज सुबह, मेरी 90 वर्षीय मां बहुत भावुक हो गईं और मेरी दोनों बहुओं श्लोका व राधिका को बुलाया और कहा, जब नीता छोटी थी, हम उसे चाहकर भी हार्वर्ड नहीं भेज सकते थे. लेकिन, आज उन्होंने उसे (नीता अंबानी) हार्वर्ड में बोलने के लिए बुलाया है. इसलिए मैं आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहती हूं कि आपने आज मेरी मां को इतना खुश कर दिया.’
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 21, 2025, 11:42 ISThomebusinessस्टूडेंट बोले- नीता अंबानी के आने से हार्वर्ड में 22 साल में हुआ ऐसा चमत्कार
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News