Bitcoin Story: इस समय एक बिटकॉइन की कीमत लगभग 85 लाख रुपये है. 10 की 8.5 करोड़ तो 100 बिटकॉइन 85 करोड़ रुपये के. इसी हिसाब से 10,000 बिटकॉइन की कीमत का अंदाजा आप लगा सकते हैं. हालांकि यह रकम इतनी अधिक हो जाएगी कि अरब-खरब में गिनते-गिनते परेशान हो जाएंगे. सोचिए अगर किसी के पास आज 10,000 बिटकॉइन होते तो वह कितना धनी होता. उसे दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में जरूर गिना जाता. लेकिन कहते हैं ना कि जब किस्मत में ही अमीरियत न हो तो क्या किया जाए. एक आदमी ने कुछ साल पहले 10,000 बिटकॉइन देकर 2 पिज्ज़ा खरीदे थे. केवल 2 पिज्ज़ा और 10 हजार बिटकॉइन. अब उस शख्स को जरूर पछतावा होता होगा कि काश एक ही पिज्ज़ा खा लिया होता तो भी अरबों का मालिक होता.
पिज्ज़ा खाने वाले शख्स का नाम लैज़्लो हैनिज़ (Laszlo Hanyecz) था. हालांकि उनका नाम इतिहास के पन्नों में ऐसा दर्ज हो चुका है, जिसे कभी मिटाया नहीं जा सकेगा. यह उनके लिए हमेशा गर्व की बात भी रहेगी. दरअसल, लैज़्लो ही वह शख्स थे, जिन्होंने पहली बार बिटकॉइन का कमर्शियल इस्तेमाल किया था, मतलब बिटकॉइन के बदले पहली बार कोई सामान खरीदा गया था. उन्होंने 10,000 बिटकॉइन देकर दो पिज्ज़ा खरीदे थे. यह घटना 22 मई 2010 को घटी थी. उस समय वह अमाउंट लगभग 41 डॉलर था.
आज की वैल्यू के हिसाब से कहें तो वह दो पिज्ज़ा अरबों रुपये के पड़े. कोई शक नहीं कि उन्हें दुनिया में सबसे महंगे पिज्ज़ा के तौर पर जाना जाएगा. क्रिप्टोकरेंसी में भरोसा रखने वाले 22 मई के दिन ‘बिटकॉइन पिज्ज़ा डे’ मनाते हैं.
क्या लैज़्लो के पास आज भी हैं बिटकॉइन?लैज़्लो हैनिज़ ने तब 2 पिज्ज़ा के लिए 10,000 बिटकॉइन खर्च कर दिए थे. मतलब कि उनके पास संभवत: और भी बिटकॉइन हो सकते थे. मगर लैज़्लो ने आज तक कभी इस बात का खुलासा नहीं किया कि उनके पास और बिटकॉइन हैं या नहीं. हालांकि कुछ लोग मानते हैं कि उनके पास अब भी कुछ बिटकॉइन जरूर हैं, जो उन्हें अरबपति बना सकते हैं. कुछ लोग हालांकि यह भी मानते हैं कि जब बिटकॉइन की वैल्यू 100 डॉलर या उससे ऊपर गई होगी तो अधिकतम शुरुआती निवेशकों की तरह उन्होंने भी कॉइन्स को कैश कर लिया होगा.
बिनांस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कहा जाता है कि कुछ लोगों ने अपने बिटकॉइन खो दिए होंगे, क्योंकि उनके वॉलेट गुम गए या वे अपनी प्राइवेट कीज़ (Keys) भूल गए होंगे. ऐसी स्थिति में उनके बिटकॉइन हमेशा के लिए निष्क्रिय हो गए. लैज़्लो के साथ क्या हुआ होगा, किसी के पास भी इसकी सटीक जानकारी नहीं है.
बिटकॉइन और ब्लॉकचेन क्या हैं?बिटकॉइन एक क्रिप्टोकरेंसी है. इसे आप डिजिटल मुद्रा भी कह सकते हैं. 2009 में सातोशी नाकामोटो नाम के एक व्यक्ति या एक ग्रुप ने शुरू किया था. हालांकि इस नाम के शख्स या ग्रुप का फिलहाल कोई अस्तित्व नहीं है. यह एक डी-सेंट्रलाइज्ड सिस्टम पर काम करती है, जहां लेन-देन के लिए बैंक जैसे किसी मध्यस्थ की जरूरत नहीं होती. सभी लेन-देन ब्लॉकचेन नामक सार्वजनिक अकाउंट में दर्ज किए जाते हैं, जिससे सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित होती है. यह पूरी प्रक्रिया काफी जटिल है, लेकिन टेक एक्सपर्ट ब्लॉकचेन में भविष्य देखते हैं.
बिटकॉइन इतना महंगा क्यों है?बिटकॉइन की कीमत इसकी लिमिटेड आपूर्ति (केवल 21 मिलियन बिटकॉइन) और बढ़ती मांग के कारण अधिक है. इसे “डिजिटल गोल्ड” माना जाता है और निवेश के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. बड़ी कंपनियों और निवेशकों की दिलचस्पी ने भी इसकी कीमत बढ़ाई है. इसके अलावा, बिटकॉइन माइनिंग में भारी बिजली और कंप्यूटर पावर की जरूरत होती है, जो इसकी लागत को बढ़ाती है. इसके अलावा, हर चार साल में होने वाले हैल्विंग इवेंट से इसकी आपूर्ति घट जाती है, जिससे यह और दुर्लभ हो जाता है.
हाल फिलहाल अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी की वजह से भी इसमें तेजी देखने को मिली है, क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े अरबपति टेस्ला चीफ एलन मस्क ने चुनावों में ट्रंप को खुलेआम समर्थन दिया था और वे क्रिप्टोकरेंसी के पक्ष में हैं. भारत समेत कई देश क्रिप्टोकरेंसी के खतरों को लेकर इसके पक्ष में नहीं हैं. हालांकि भारत सरकार ने इससे होने वाली कमाई पर टैक्स जरूर लगाया है. इससे संबंधित वीडियो आप यहां देख सकते हैं – क्रिप्टो से कमाई पर टैक्स. वॉरेन बफेट लेकर कई बड़े निवेशक बिटकॉइन समेत किसी भी करेंसी को तवज्जो नहीं देते.
Tags: Crypto currency, Cryptocurrency, Weird newsFIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 11:18 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News