ओडिशा का एक लड़का, जिसने छोटी सी इंश्योरेंस फर्म को बना दिया 780 करोड़ डॉलर की कंपनी

Must Read

Last Updated:May 06, 2025, 16:48 ISTअजीत जैन, ओडिशा के सुंदरगढ़ में जन्मे, बर्कशायर हैथवे में वॉरेन बफेट के भरोसेमंद अधिकारी हैं. उन्होंने कंपनी के रिइंश्योरेंस बिजनेस को 780 करोड़ डॉलर तक पहुंचाया. उनकी नेटवर्थ 1.66 लाख करोड़ रुपये है.प्रतीकात्मक तस्वीर.हाइलाइट्सअजीत जैन ने बर्कशायर हैथवे के रिइंश्योरेंस बिजनेस को 780 करोड़ डॉलर तक पहुंचाया.वॉरेन बफेट ने अजीत जैन को कंपनी में लाना सबसे अहम फैसला बताया.अजीत जैन की नेटवर्थ 1.66 लाख करोड़ रुपये है.नई दिल्ली. ओडिशा के सुंदरगढ़ में जन्मे अजीत जैन का नाम शायद भारत में उतना न लिया जाता हो, लेकिन अमेरिका के बड़े कॉर्पोरेट सर्कल्स में वह एक लीजेंड माने जाते हैं. आज वह बर्कशायर हैथवे में वॉरेन बफेट के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में से एक हैं और कंपनी के रिइंश्योरेंस बिजनेस के वाइस चेयरमैन हैं. अजीत जैन की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं लगती है. एक लड़का जो ओडिशा के छोटे से शहर सुंदरगढ़ में जन्मा और अपने बूते पर दुनिया के सबसे बड़े इन्वेस्टर का सबसे भरोसेमंद शख्स बन गया. अजीत जैन की कहानी मेहनत, लगन और जुझारूपन की कहानी है.

अजीत जैन पेशे से एक इंजीनियर थे लेकिन उन्होंने अपना नाम इंश्योरेंस इंडस्ट्री में बनाया. उन्होंने सिर्फ अपना नाम ही नहीं बनाया बल्कि अपनी कंपनी को समुद्रतल की गहराई से पर्वत के शिखर तक पहुंचा दिया.

आईआईटी और हार्वर्ड से पढ़ाईअजीत जैन ने ओडिशा के एक स्कूल से पढ़ाई के बाद आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. इसके बाद वह हार्वर्ड चले गए. वहां से उन्होंने एमबीए किया. उनके करियर की शुरुआत IBM से हुई. इसके बाद उन्होंने कंसल्टिंग फर्म मैकिन्जी में कुछ समय बिताया लेकिन उन्हें जिस मौके की तलाश थी वह उन्हें मिला 1986 में, जब उन्होंने बर्कशायर हैथवे का रीइंश्योरेंस बिजनेस जॉइन किया. 1986 में बर्कशायर हैथवे से जुड़ने के बाद अजीत जैन ने कंपनी के रीइंश्योरेंस बिजनेस को एक नई दिशा दी. जब वे कंपनी में आए, तब बर्कशायर की यह रिइंश्योरेंस इकाई बहुत छोटे स्तर पर काम कर रही थी. लेकिन जैन ने इस डिवीजन को एक मुनाफे की मशीन बना दिया. उन्हें “इंश्योरेंस गुरु” कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने उन बड़े और जटिल जोखिमों को उठाया जिन्हें दूसरे इंश्योरर छूने से भी कतराते थे. अजीत ने महज 14 लोगों की टीम के साथ शुरुआत की और बिना पर्सनल असिस्टेंट के ही रिइंश्योरेंस डिवीजन को 780 करोड़ डॉलर तक पहुंचा दिया.

उनकी गहरी समझ ने न सिर्फ पारंपरिक बाजारों में बर्कशायर की पकड़ मजबूत की, बल्कि उभरते बाजारों में भी कंपनी को आगे बढ़ने का मौका दिया. अजीत जैन का नजरिया न सिर्फ रिइंश्योरेंस सेक्टर बल्कि पूरी इंश्योरेंस इंडस्ट्री के लिए मिसाल बन चुका है. यही वजह है कि उन्हें दुनियाभर में कई पुरस्कार और सम्मान भी मिल चुके हैं.

बफेट बोले – “अजीत जैसा कोई नहीं”22 फरवरी 2025 को अपने वार्षिक पत्र में वॉरेन बफेट ने फिर कहा, “अजीत जैन को कंपनी में लाना मेरा सबसे अहम फैसला था.” उन्होंने अजीत की तारीफ करते हुए उन्हें GEICO और चार्ली मंगर के साथ अपनी सबसे बड़ी उपलब्धियों में गिना. बफेट ने कहा, “गलतियां समय के साथ खत्म हो जाती हैं, लेकिन सही फैसले फलते-फूलते रहते हैं.”

आज 1.66 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थआज अजीत जैन की नेटवर्थ करीब 2 अरब डॉलर (₹1.66 लाख करोड़) है. वॉरेन बफेट कई बार कह चुके हैं कि अजीत ने बर्कशायर के लिए सबसे ज्यादा पैसा कमाया है. भले ही अजीत जैन बर्कशायर की रीढ़ बन चुके हैं, लेकिन वे आज भी मीडिया और पब्लिक अटेंशन से दूर रहते हैं. शायद यही वजह है कि बफेट उन्हें “आइडियाज की फैक्ट्री” और “अनदेखा रत्न” कहते हैं.
Location :New Delhi,Delhihomebusinessओडिशा का लड़का, जिसने छोटी सी इंश्योरेंस फर्म को बना दिया $780 करोड़ की कंपनी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -