नई दिल्ली. अगर मैं आपसे ये पूछूं कि 13000 सैलरी में आप क्या-क्या कर सकते हैं? आप जाहिर तौर अपनी खास जरूरतों की ही बात करेंगे. या हो सकता है कि आप ये कहें कि इसमें तो कुछ भी नहीं हो पाएगा. लेकिन एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 13000 रुपये में काम करने वाले एक 23 साल के लड़के ने इस सैलरी पर काम करते हुए अपनी गर्लफ्रेंड के लिए 4बीएचके का फ्लैट और महंगी गाड़ियां गिफ्ट कर दीं.
आपको इस कहानी पर यकीन नहीं आ रहा होगा. लेकिन ये सच है. इस लड़के का नाम हर्षल कुमार है, जो छत्रपति संभाजीनगर के एक संभागीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में काम करता था. हर्षल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करता था और हर महीने उसे 13000 रुपये की सैलरी मिलती थी. लेकिन एक दिन हर्षल के दिमाग में आइडिया आया और उसने बहुत ही सफाई के साथ उसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कमेटी को चूना लगाया, जिसमें वह काम कर रहा था.
फिलहाल वह फरार है, लेकिन पुलिस ने हर्षल का साथ देने वाली उसकी सहकर्मी यशोदा शेट्टी और उसके पति बीके जीवन को गिरफ्तार कर लिया है.
छानबीन से पता चली ये बातपुलिस के पूछताछ और छानबीन में ये बात सामने आई कि किस तरह 23 साल के मास्टमाइंड हर्षल ने पैसे हड़पने की योजना बनाई थी. हर्षल ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पुराने लेटरहेड का इस्तेमाल करके बैंक को ईमेल किया और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के खाते से जुड़े ईमेल पते को बदलने का अनुरोध किया. उसने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के खाते से मिलते-जुलते पते पर एक नया ईमेल अकाउंट बनाया. नये ईमेल अकाउंट में उसने सिर्फ एक अक्षर बदला था. बैंक ने नए ईमेल आईडी को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैंक खाते से जोड़ दिया और इसके साथ ही अब हर्षल के पास लेनदेन के लिए जरूरी ओटीपी और अन्य जानकारी तक पहुंच थी.
हर्षल ने अब अगला कदम उठाया और उसने डिविजनल स्पॉर्ट्स कॉम्प्लेक्स कमेटी के बैंक अकाउंट पर इंटरनेट बैंकिंग फैसिलिटी एक्टिवेट कर ली. इस साल 1 जुलाई से 7 दिसंबर के बीच उसने कथित तौर पर 13 बैंक खातों में 21.6 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए.
बंगला और गाड़ी खरीदने पर किए खर्चपुलिस के अनुसार उसने इस पैसे का इस्तेमाल घर और महंगी गाड़ियां खरीदने में किया. उसने 1.2 करोड़ रुपये की BMW कार, 1.3 करोड़ रुपये की SUV और 32 लाख रुपये की BMW बाइक खरीदी. ऐसा भी कहा जा रहा है कि हर्षल ने अपनी गर्लफ्रेंड को छत्रपति संभाजीनगर एयरपोर्ट के पास एक आलीशान 4 BHK फ्लैट गिफ्ट किया था. जांच में पता चला कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए हीरे जड़े चश्मे का भी ऑर्डर दिया था.
पुलिस के अनुसार, मामला तब सामने आया जब खेल विभाग के एक अधिकारी ने वित्तीय अनियमितताओं को देखा और शिकायत दर्ज कराई.
Tags: Business news, Fraud caseFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 17:31 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News