Last Updated:February 14, 2025, 11:24 ISTStock Market Today-प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे के समझौतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में मिली-जुली प्रतिक्रिया रही. सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुले, लेकिन बाद में गिरे.आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था. हाइलाइट्ससेंसेक्स 500 अंक गिरा, निवेशकों में चिंता.मोदी-ट्रंप मुलाकात के बावजूद बाजार में गिरावट.फार्मा सेक्टर में 2.54% की सबसे ज्यादा गिरावट.नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के बीच भारत-अमेरिका के बीच हुए अहम समझौतों को लेकर घरेलू शेयर बाजार ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. सेंसेक्स और निफ्टी आज हरे निशान में खुले. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 344.09 अंक चढ़कर 76,483.06 अंक पर पहुंच गया. लेकिन, यह तेजी ज्यादा देर बरकरार नहीं रही और सुबह 11:10 बजे सेंसेक्स 511 अंक गिरकर 75627 अंकों पर कारोबार करने लगा. कल यानी 13 फरवरी को सेंसेक्स 32 अंक की गिरावट के साथ 76,138 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी भी गिरावट के साथ 23,031 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में गिरावट और 15 में तेजी थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 में गिरावट और 23 में तेजी थी. आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 6 में तेजी है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 में तेजी और 8 में गिरावट है. NSE सेक्टोरल इंडेक्स के फार्मा सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.54% की गिरावट आई है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. भारत अब अमेरिका से अधिक तेल और गैस खरीदेगा, जिससे अमेरिका का व्यापार घाटा कम होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पारस्परिक व्यापार बाधाओं को दूर करने की प्रतिबद्धता जताई और अपनी टीमों को एक निष्पक्ष और लाभकारी व्यापार समझौते पर काम करने का निर्देश दिया. पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका-भारत व्यापार को और मजबूत करने का संकल्प लिया. इसके तहत ‘मिशन 500’ नामक पहल की शुरुआत की गई, जिसका लक्ष्य 2030 तक कुल व्यापार को 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना है.
टैरिफ से सहमे निवेशक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिकी दौरा शेयर बाजार में जोश नहीं भर पाया है. आज लगातार आठवें दिन शेयर बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहा है. हरे निशान में खुले सेंसेक्स और निफ्टी कुछ समय बाद ही लाल निशान में ट्रेड करने लगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘जैसे को तैसा’ पॉलिसी के तहत पारस्परिक शुल्क (Reciprocal Tariffs) का ऐलान करने से निवेशक सहमे हुए हैं.
पारस्परिक शुल्क का सीधा मतलब है अमेरिका अब उसी हिसाब से टैक्स लगाएगा, जिस दर पर दूसरे देश अमेरिका के उत्पादों पर शुल्क लगाते हैं. खुद ट्रंप भारत को टैरिफ किंग कह चुके हैं. हालांकि, यह टैरिफ तुरंत लागू नहीं होगा और इसे कुछ समय बाद प्रभावी किया जाएगा.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 14, 2025, 11:24 ISThomebusinessबाजार में जोश नहीं भर पाई मोदी-ट्रंप की मुलाकात, सेंसेक्स 500 अंक गिरा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News