शेयर मार्केट में पैसा लगाने वालों को बाजार पंडितों ने बताई पते की बात

0
13
शेयर मार्केट में पैसा लगाने वालों को बाजार पंडितों ने बताई पते की बात

Last Updated:February 16, 2025, 11:22 ISTStock Market-शेयर बाजार जानकारों का का मानना है कि बाजार में आई गिरावट एक सामान्य प्रक्रिया है. यह निवेशकों को लंबी अवधि के लिए अच्‍छे शेयर चुनने का अवसर दे रही है. निवेशकों को मूल्यांकन पर ध्यान देते हुए गुणवत…और पढ़ेंबाजार जानकार मार्केट करेक्‍शन को वे एक सामान्‍य घटना मान रहे हैं.हाइलाइट्सशेयर बाजार में गिरावट सामान्य प्रक्रिया है.निवेशकों को गुणवत्ता वाली कंपनियों में निवेश करना चाहिए.मौजूदा माहौल में हेल्थकेयर और प्रिसीजन इंजीनियरिंग आकर्षक हैं.नई दिल्‍ली. शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से गिरावट जारी है. शुक्रवार तक लगातार आठ सत्रों में बीएसई सेंसेक्स 2,644.6 अंक यानी 3.36 प्रतिशत गिरा तथा एनएसई निफ्टी 810 अंक यानी 3.41 प्रतिशत नुकसान में रहा. शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 199.76 अंक यानी 0.26 प्रतिशत गिरकर 75,939.21 पर बंद हुआ. बाजार में आई इस गिरावट से निवेशक चिंतित है. लेकिन, बाजार विशेषज्ञों को इस गिरावट में कुछ भी अप्रत्‍याशित नजर नहीं आ रहा है. मार्केट करेक्‍शन को वे एक सामान्‍य घटना मान रहे हैं. उनका कहना है बाजार के फंडामेंटल में कहीं कोई गड़बड़ नहीं है, इसलिए निवेशकों को हड़बड़ाना नहीं चाहिए. उनका कहना है कि यह मार्केट करेक्‍शन मल्‍टीबैगर शेयर खोजने का एक शानदार अवसर है.

PMS AIF वर्ल्ड के क्रिस्टल ग्रेज़िंग 6.0 इवेंट को संबोधित करते हुए सागावन इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के फाउंडिंग पार्टनर और CIO समित वर्तक ने कहा कि बाजार चक्र आमतौर पर हर ढाई से चार साल में अपने चरम पर पहुंचते हैं. उन्होंने कहा, “यह बुल मार्केट का संकेत है कि बाजार कमाई से आगे बढ़ते हैं. फिर कुछ जोखिम उभरते हैं और बाजार में सुधार (करेक्‍शन) आता है.”

कहीं कोई गड़बड़ नहींमनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्तक ने कहा कि मौजूदा सुधार मुख्य रूप से अधिक मूल्यांकन (ओवरवैल्यूएशन) के कारण हो रहा है, न कि किसी वित्तीय संकट के कारण. फिलहाल सिस्टम में कोई संकट नहीं है, बैंकिंग से जुड़ी कोई समस्या नहीं है और कॉर्पोरेट बैलेंस शीट अब तक की सबसे मजबूत स्थिति में है. उन्‍होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद से बाजार लगभग 4 गुना बढ़ चुका है. स्‍मॉल और मिड-कैप शेयरों जबरदस्‍त तेजी आई. इस वजह से एक करेक्‍शन जरूरी हो गया था.

नाइन रिवर्स कैपिटल के मैनेजिंग डायरेक्‍टर और सीआईओ संदीप डागा ने  का कहना है कि वैल्‍यूएशन बहुत ज्‍यादा हो गया था, खासकर स्‍मॉल कैप शेयर बहुत अधिक मूल्यांकन पर कारोबार कर रहे थे. इसलिए यह सुधार वास्तव में एक अच्छा सुधार है.  दीर्घकालीन नजरिये से भारत अब भी बुल मार्केट है.

क्‍या करें निवेशकसमित वर्तक के अनुसार, इस समय निवेशकों को सही कंपनियों के चयन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से, निवेशक अक्सर एक निवेश से दूसरे निवेश की ओर भागते रहते हैं. ऐसा करने की बजाय अधिक रणनीतिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए.” मल्टीबैगर कंपनियों को खोजने के लिए उच्च ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी), स्थायी विकास, और बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि जैसे कारकों पर ध्यान केंद्रित करना जरूरी है.

संदीप डागा के अनुसार, मौजूदा माहौल उच्च क्षमता वाले क्षेत्रों में निवेश के लिए उचित मूल्यांकन पर अवसर प्रदान करता है. वर्तमान में वे प्रिसीजन इंजीनियरिंग और हेल्थकेयर सेक्‍टर आकर्षक नजर आ रहे हैं. कई कंपनियां IPO के जरिए हेल्थकेयर सेक्टर में प्रवेश कर रही हैं, जिससे इसमें निवेश के अच्छे अवसर मिल सकते हैं. 360 ONE एसेट के सीनियर एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट मितुल पटेल ने का कहना है कि वे वर्तमान में  वे टेलीकॉम और सीमेंट जैसे क्षेत्रों को आकर्षक मानते हैं, क्योंकि इनमें कंसॉलिडेशन और मूल्य निर्धारण शक्ति है. उन्होंने कहा, “आपको सबसे अच्छे और कुशल खिलाड़ियों को चुनना होगा, जो लंबे समय तक टिक सकें.”
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 16, 2025, 11:22 ISThomebusinessशेयर मार्केट में पैसा लगाने वालों को बाजार पंडितों ने बताई पते की बात

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here