नोएडा. ऑनलाइन अपराध करने वाले साइबर क्रिमिनल लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमा रहे हैं. आजकल इनके निशाने पर शेयर बाजार में निवेश करने के इच्छुक लोग हैं. यूपी के औद्योगिक शहर नोएडा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शेयर बाजार के जरिए मुनाफे का लालच देकर साइबर जालसाजों ने एक कंपनी संचालक से 7.66 करोड़ रुपये ठग लिये. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. साइबर अपराध थाना के प्रभारी निरीक्षक विजय गौतम ने बताया कि सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष फॉरेस्ट सोसाइटी के निवासी सृजन ढरिया की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. इस रिपोर्ट में कहा गया कि एक अक्टूबर को कुछ लोगों ने मोबाइल फोन पर उनके पिता दीपचंद से संपर्क किया तथा शेयर बाजार में निवेश के बदले ज्यादा मुनाफे का लालच दिया.
ग्रुप में जोड़कर दिया धोखा
शिकायत में कहा गया कि दीपचंद उनकी बातों में आ गए जिसके बाद आरोपियों ने उन्हें ‘फ्रेंकलिन टेंम्पलटान असेंट मैनेजमेंट कंपनी’ नाम के एक व्हॉट्सऐप समूह से जोड़ दिया. इसमें कहा गया कि कुछ दिन बाद प्रिया शर्मा ने उनके पिता को फोन कर समूह के बारे में जानकारी दी जिसमें 73 अन्य लोग जुड़े हुए थे.
शिकायत में दावा किया गया, ‘‘समूह में कुछ नंबर की ‘डीपी’ (व्हॉट्एसऐप के प्रोफाइल पर दिखने वाली तस्वीर) पुलिस वर्दी पहने लोगों की फोटो दिखाई दे रही थी.’’ इसमें कहा गया कि दीपचंद ने धीरे-धीरे कर 7.66 करोड़ रुपये निवेश कर दिए और समूह में उनका मुनाफा दोगुना दिखाया गया. बाद आरोपियों ने फोन कर उनसे शुल्क के नाम पर तीन करोड़ रुपये जमा कराने को कहा.
शिकायत में कहा गया कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से दीपचंद ने पता किया तो जानकारी फर्जी निकली. ठगी के शिकार होने का एहसास होने पर दीपचंद ने गृह मंत्रालय के पोर्टल पर शिकायत की और साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज करवाया.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Tags: Business news, Cyber Crime News, Stock market todayFIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 11:43 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News