Last Updated:May 04, 2025, 18:02 ISTBusiness Idea : शहरीकरण और निर्माण कार्यों की बढ़ती मांग के कारण फ्लाई ऐश ईंटों की लोकप्रियता बढ़ रही है. कई राज्यों में मिट्टी से ईंट बनाने वाले भट्ठों पर सख्त नियम लागू कर दिए गए हैं, इस कारण भी फ्लाई ऐश ईंटो…और पढ़ेंइस बिजनेस में आराम से 20 फीसदी प्रॉफिट हो जाता है. हाइलाइट्सफ्लाई ऐश ईंट बिजनेस पर्यावरण-अनुकूल और लाभकारी है.सरकार से लोन लेकर बिजनेस शुरू कर सकते हैं.महीने में 1 लाख रुपये तक की कमाई संभव.नई दिल्ली. आप भी अगर कोई ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं जिससे मोटी कमाई हो और खर्चा कम, तो आपको फ्लाई ऐश से ईंट बनाने की फैक्टरी लगानी चाहिए. फ्लाई ऐश ईंट बिजनेस एक पर्यावरण-अनुकूल और लाभकारी व्यवसाय है. इन ईंटों को कोयले से चलने वाले थर्मल पावर प्लांट्स से निकलने वाली राख से बनाया जाता है. यह बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं होती. खास बात यह है कि फ्लाई ऐश ईंट की फैक्टरी लगाने के लिए आप सरकार से लोन भी ले सकते हैं.
शहरीकरण और निर्माण कार्यों की बढ़ती मांग के कारण फ्लाई ऐश ईंटों की लोकप्रियता बढ़ रही है. कई राज्यों में मिट्टी से ईंट बनाने वाले भट्ठों पर सख्त नियम लागू कर दिए गए हैं, इस कारण भी फ्लाई ऐश ईंटों की मांग में इजाफा हो रहा है. पारंपरिक ईंटों से सस्ती और मजबूत होने की वजह से लोग अब मकान बनाने के लिए इनको प्राथमिकता देने लगे हैं. यह कारण है राख की ईंटों का बिजनेस (Fly Ash Bricks Business) अब एक ‘हॉट बिजनेस’ बन चुका है. राख से ईंट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू होगा (How to start Fly Ash Bricks Business), इसमें कितना मुनाफा (Profit in Fly Ash Bricks Business) होता है और किन-किन चीजों की जरूरत होती है, इन सबकी जानकारी आज हम आपको देने जा रहे हैं.
कितना होगा खर्च?राख से ईंट बनाने का बिजनेस शुरू करने में आपको मोटा पैसा खर्च नहीं करना है. अगर आप मैनुअल मशीन के साथ अपना बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको 10 लाख रुपये लगाने होंगे. वहीं, ऑटोमैटिक मशीन लगाते हैं तो खर्चा 20 लाख रुपये हो जाएगा. ऑटोमैटिक मशीन महंगी आती है, लेकिन इससे कम समय में ज्यादा ईंटे बनाई जा सकती हैं. कच्चे माल के मिश्रण से लेकर ईंट बनाने तक काम, यह मशीन कर देती है और कम मजदूरों की जरूरत होती है. ऑटोमेटिक मशीन घंटे में हजार ईंटें बना देती है.
कैसे बनती हैं ईंटें?ईंटों को बिजली संयंत्रों से निकलने वाले राख, सीमेंट और स्टोन डस्ट के मिश्रण से बनाया जाता है. ईंट बनाने के लिए प्रयोग होन वाली मैन्युअल मशीन को 100 गज जमीन पर आराम से लगाया जा सकता है. इसलिए इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होगी. मशीन को चलाने के लिए 5 से 6 लोगों की जरूरत होगी. इससे रोजाना करीब 3,000 ईंटों का उत्पादन किया जा सकता है.
शानदार कमाईराख की ईंटों को लोग अब काफी पसंद करने लगे हैं. इसलिए इनकी मांग बढ़ रही है. अगर आप मैन्युअल मशीन लगाकर भी महीने में शुरूआत में 50 हजार ईंटें भी बनाते हो तो आप अच्छी कमाई इससे कर सकते हो. ये ईंटें 5 से 6 रुपये प्रति ईंट के हिसाब से बिकती है. एक ईंट पर आप आराम से 20 फीसदी मुनाफा ले सकते हैं. इस हिसाब से अगर आप महीने की 50 हजार ईंटें बेचते हो तो भी आप आराम से एक लाख रुपये कमा सकते हो.
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessकमाना है महीने का 1 लाख रुपया तो शुरू करें यह काम, हाथों-हाथ बिकेगा माल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News