सेटेलाइट से चलेगा इंटरनेट, भारत में स्टारलिंक की एंट्री का रास्ता साफ!

Must Read

Last Updated:May 07, 2025, 23:15 ISTभारत सरकार ने एलन मस्क की कंपनी Starlink को सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए LoI जारी किया है. Starlink की तकनीक दूरदराज क्षेत्रों में डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ाएगी.स्टारलिंक को लेटर ऑफ इंटेट मिल गया है.हाइलाइट्सभारत में Starlink को सैटेलाइट इंटरनेट सेवा की मंजूरी मिली.Starlink की तकनीक दूरदराज क्षेत्रों में डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ाएगी.Starlink के पास 7,000 LEO सैटेलाइट्स, संख्या बढ़कर 40,000 हो सकती है.नई दिल्ली. भारत सरकार ने एलन मस्क की कंपनी Starlink को देश में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए Letter of Intent (LoI) जारी कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिससे Starlink को भारत में आधिकारिक रूप से अपनी ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने का रास्ता मिल गया है.

Starlink, जो अमेरिका की स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी SpaceX की एक यूनिट है, पूरी दुनिया में हाई-स्पीड और लो-लेटेंसी इंटरनेट सेवा देने के लिए जानी जाती है. यह तकनीक खासतौर पर दूर-दराज और इंटरनेट से वंचित इलाकों में डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए बेहद प्रभावशाली मानी जाती है.

पहले से किन कंपनियों को मिली मंजूरी?Starlink से पहले भारत सरकार ने Eutelsat OneWeb और Jio Satellite Communications को सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के लिए लाइसेंस दे रखा है. अब Starlink को भी हरी झंडी मिलने से प्रतिस्पर्धा और तकनीकी उन्नति दोनों को बढ़ावा मिलेगा.

क्या है Starlink की तकनीक की खासियत?Starlink पारंपरिक सैटेलाइट सेवाओं से अलग है. ये Low Earth Orbit (LEO) सैटेलाइट्स का उपयोग करता है, जो धरती से सिर्फ 550 किलोमीटर की ऊंचाई पर होते हैं. अभी इसके पास करीब 7,000 LEO सैटेलाइट्स हैं और आने वाले समय में यह संख्या 40,000 से भी अधिक हो सकती है. ये सैटेलाइट्स मिलकर एक मेष नेटवर्क (Mesh Network) बनाते हैं, जो तेज़ और विश्वसनीय इंटरनेट सेवा प्रदान करने में सक्षम है. Starlink का नेटवर्क ऑनलाइन गेमिंग, 4K वीडियो स्ट्रीमिंग और हाई-क्वालिटी वीडियो कॉलिंग जैसे उपयोगों को भी आसानी से सपोर्ट करता है.

भारत में क्या बदलेगा?Starlink की एंट्री से भारत के दूरदराज क्षेत्रों, पहाड़ी इलाकों और सीमावर्ती गांवों में डिजिटल क्रांति आ सकती है, जहां अभी तक ब्रॉडबैंड इंटरनेट नहीं पहुंच सका है. इससे शिक्षा, स्वास्थ्य और ऑनलाइन बिजनेस को काफी बढ़ावा मिलेगा.
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessसेटेलाइट से चलेगा इंटरनेट, भारत में स्टारलिंक की एंट्री का रास्ता साफ!

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -