काश मुझ पर भी गिर जाती गर्म कॉफी! ये खबर पढ़ने के बाद ऐसा ही कहेंगे आप

Must Read

Last Updated:March 15, 2025, 16:38 ISTयूएस में माइकल गारसिया को स्टारबक्स 434 करोड़ रुपये चुकाएगा क्योंकि 2020 में कॉफी गिरने से उन्हें थर्ड डिग्री बर्न और नर्व डेमेज हुआ. कोर्ट ने कंपनी को नुकसान भरपाई का आदेश दिया.5 साल बाद आया है इस केस का फैसला.हाइलाइट्समाइकल गारसिया को स्टारबक्स 434 करोड़ रुपये चुकाएगा.2020 में कॉफी गिरने से गारसिया को थर्ड डिग्री बर्न हुआ.कोर्ट ने कंपनी को नुकसान भरपाई का आदेश दिया.नई दिल्ली. हम में से कितने ही लोग घर में या कहीं बाहर गर्म सामान अपने ऊपर गिरने से थोड़ा बहुत जले होंगे. बचपन में तो ऐसा लगभग सभी के साथ हुआ होगा. ऐसी स्थिति में डॉक्टर के पास से आने के बाद आपके परिजन ने आपको आपको खाने की कोई चीज दिलाकर शांत करा दिया होगा. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि एक शख्स को उसके ऊपर कॉफी गिरने की वजह से 434 करोड़ रुपये मिलने जा रहे हैं. यह बात आपको भले अटपटी लग रही हो लेकिन सच हैं. यह मामला 2020 का है और स्टारबक्स से जुड़ा जिस पर अब कोर्ट का फैसला आया है.

यह मामला है यूएस का, जहां एक डिलीवरी ड्राइवर माइकल गारसिया को स्टारबक्स 5 करोड़ डॉलर या 434.78 करोड़ रुपये चुकाएगा. मामला कुछ यूं है कि गारसिया ड्राइव थू के जरिए कॉफी का ऑर्डर लेने गए थे. उन्हें स्टारबक्स की बरिस्ता (सर्वर) ने 3 कप कॉफी दी. इनमें से एक कप का ढक्कन ठीक से बंद नहीं था. जैसे ही गारसिया ने कॉफी हाथ में ली वह पलट गई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है वह कॉफी गिरने के बाद जलन से तड़प रहे हैं.

मामला पहुंचा कोर्टशख्स इस मामले को कोर्ट में लेकर पहुंच गया. वहां उनके वकील ने बताया कि इस दुर्घटना में उनके क्लाइंट को थर्ड डिग्री बर्न मिले हैं, नर्व डेमेज हुआ है और बॉडी पार्ट डिस्फिगर हो गए हैं. इस मामले में 5 साल बाद फैसला आया है. यह घटना 2020 के फरवरी महीने की है. अब कोर्ट ने पीड़ित शख्स के पक्ष में फैसला देते हुए कंपनी को निर्देश दिया है कि वह नुकसान की भरपाई के लिए पीड़ित शख्स को 5 करोड़ डॉलर का भुगतान करे. गारसिया के वकीलों का कहना है कि इस घटना के कारण उन्हें जो क्षति हुई है उसकी भरपाई कितनी भी रकम से नहीं की जा सकती. वहीं, स्टारबक्स ने कहा है कि वह कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि जो रकम देने के लिए कही गई वह उचित नहीं है.

पहले कोर्ट के बाहर सुलझ रहा था मामलाआपको बता दें कि स्टारबक्स ने इस मामले को कोर्ट के बाहर ही खत्म करने के प्रयास किए थे. पहले कंपनी ने गारसिया को करीब 26 करोड़ रुपये या 30 लाख डॉलर का ऑफर दिया था. बाद में इसे बढ़ाकर 3 करोड़ डॉलर या 261 करोड़ रुपये कर दिया गया था. गारसिया भी इस डील को मानने के लिए तैयार हो गए थे लेकिन उन्होंने कुछ शर्तें रख दीं जिसे कंपनी ने मानने से इनकार दिया. गारसिया ने स्टारबक्स से कहा कि अगर वह अपनी नीतियों में बदलाव करें, एक औपचारिक माफीनामा जारी कर दें और अपने स्टोर्स को निर्देश दें कि गर्म ड्रिंक देने से पहले उसकी सेफ्टी को डबल चेक किया जाए तो वह यह अमाउंट स्वीकार कर लेंगे.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 15, 2025, 16:38 ISThomebusinessकाश मुझ पर भी गिर जाती गर्म कॉफी! ये खबर पढ़ने के बाद ऐसा ही कहेंगे आप

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -