Last Updated:April 20, 2025, 12:50 ISTस्टैंड-अप इंडिया योजना ने 2 लाख से अधिक उद्यमियों को लोन देकर महिलाओं, SC/ST समुदाय को आत्मनिर्भर बनाया है. 2016 में शुरू हुई इस योजना से नए उद्यमियों को 10 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का लोन मिलता है. बिना गारंटी …और पढ़ेंहाइलाइट्सस्टैंड-अप इंडिया योजना से 2 लाख उद्यमियों को लोन मिला.महिलाओं और SC/ST समुदाय को 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन.बिना गारंटी के लोन और आसान ब्याज दरें.नई दिल्ली. अपने व्यवसाय की शुरुआत करना कभी आसान नहीं रहा, खासकर जब आप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हों. लेकिन केंद्र सरकार की ‘स्टैंड-अप इंडिया योजना’ ने इस सोच को बदलने का काम किया है. इस योजना ने हजारों महिलाओं, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) समुदाय से जुड़े लोगों को अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने का मौका दिया है.
इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल 2016 को की थी. इसका मकसद देश में उद्यमिता को बढ़ावा देना था, खासकर उन लोगों के लिए जो सामाजिक रूप से पिछड़े हैं या जिन्हें पारंपरिक बैंकिंग से फंडिंग नहीं मिल पाती. इस योजना के तहत हर बैंक शाखा से कम से कम एक महिला और एक SC/ST उद्यमी को 10 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का लोन देने का लक्ष्य है. यह लोन ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स यानी नए बिज़नेस के लिए दिया जाता है. इसमें मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस और ट्रेडिंग सेक्टर शामिल हैं.
कैसे मिल सकता है लोन?कोई भी इच्छुक व्यक्ति योजना की ऑफिशियल वेबसाइट www.standupmitra.in पर जाकर आवेदन कर सकता है. इसके अलावा, बैंक से सीधे संपर्क करके या नाबार्ड व SIDBI के काउंसलिंग सेंटर से भी मदद ली जा सकती है. योजना में 75% तक की परियोजना लागत का लोन, और बाकी हिस्से में स्वयं का योगदान या किसी अन्य स्कीम से मदद मिल सकती है.
क्या हैं फायदे?
बिना किसी गारंटी के लोन
आसान ब्याज दरों पर फंडिंग
महिला और दलित समुदाय को वित्तीय आत्मनिर्भरता
स्व-रोजगार के साथ दूसरों को भी रोजगार देने का अवसर
अब तक का असरवित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 2024 तक 2 लाख से ज़्यादा उद्यमियों को स्टैंड-अप इंडिया योजना के तहत लोन मिल चुका है, जिनमें महिलाओं की संख्या सबसे ज़्यादा है. यह योजना उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो पहले कभी बिज़नेस शुरू करने का सपना भी नहीं देख पाते थे.
नया भारत, नया आत्मविश्वासस्टैंड-अप इंडिया न सिर्फ लोन देने की योजना है, बल्कि यह आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की शुरुआत भी है. इससे भारत के छोटे कस्बों और गांवों से भी नए उद्यमी उभर रहे हैं, जो देश की आर्थिक तस्वीर बदलने की ताकत रखते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 20, 2025, 12:50 ISThomebusinessखुद के पैरों पर खड़ी हों लड़कियां, सरकार दे रही है बिना गारंटी 1 करोड़ का लोन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News