Last Updated:March 20, 2025, 10:12 ISTPUC Certificate: दिल्ली के पेट्रोल पम्प पर लगे ये खास डिवाइस PUC सर्टिफिकेट की चेकिंग से जुड़े हैं. अगर गाड़ी का PUC सर्टिफिकेट नहीं है तो सूचित करेगा.सांकेतिक तस्वीरहाइलाइट्सदिल्ली पेट्रोल पंप पर PUCC स्कैनिंग डिवाइस लगे.PUC सर्टिफिकेट न होने पर स्पीकर से आवाज़ आएगी.15 साल पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल नहीं मिलेगा.नई दिल्ली. अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपके पास PUCC सर्टिफिकेट नहीं है तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल दिल्ली के पेट्रोल पंप पर अनोखे डिवाइस लगे हैं, जो पंप पर आने वाली हर गाड़ी को स्कैन करेंगे. पेट्रोल पम्प पर लगा कैमरा भी इस डिवाइस से कनेक्टेड होगा. इस दौरान यह डिवाइस इनफार्मेशन फेच करेगा और अगर गाड़ी का PUC सर्टिफिकेट नहीं है तो स्पीकर से आवाज़ आएगी.
इसके बाद जानकारी पोर्टल में आ जाएगी कि गाड़ी कितनी पुरानी है और PUC है या नहीं? दरअसल, यह सारी कवायद सरकार की उस फैसले के बाद शुरू हुई है जिसमें एक अप्रैल से वो तमाम गाड़ियां जो 15 साल पुरानी है उनको पेट्रोल पम्प से फ्यूल नहीं मिलेगा. उसी दिशा में डिवाइव्स लगाए जा रहे हैं.
क्या है PUC सर्टिफिकेट
बता दें कि PUC सर्टिफिकेट, जिसे “पॉल्युशन कंट्रोल सर्टिफिकेट” भी कहते हैं, यह एक ज़रूरी दस्तावेज़ है जो यह प्रमाणित करता है कि आपका वाहन प्रदूषण नियंत्रण मानदंडों का पालन करता है, और यह भारत में मोटर वाहन चलाने के लिए अनिवार्य है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 20, 2025, 10:10 ISThomebusinessजरा संभलकर! दिल्ली के पेट्रोल पंप पर लगे खास डिवाइस, पकड़ेंगे आपकी चोरी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News