सौरभ गांगुली बनेंगे बिजनेस के दादा, 350 एकड़ में 2500 करोड़ से लगा रहे प्लांट

0
12
सौरभ गांगुली बनेंगे बिजनेस के दादा, 350 एकड़ में 2500 करोड़ से लगा रहे प्लांट

Agency:पीटीआईLast Updated:February 24, 2025, 12:32 ISTSourav Ganguly Business- गांगुली का स्टील प्लांट पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गरबेटा में स्थापित किया जा रहा है. इसी वार्षिक क्षमता 0.8 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) है.गांगुली का स्टील प्लांट पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गरबेटा में स्थापित किया जा रहा है.हाइलाइट्ससौरव गांगुली गरबेटा में स्टील प्लांट लगा रहे हैं.प्लांट की वार्षिक क्षमता 0.8 मिलियन टन होगी.प्रोजेक्ट की लागत 2500 करोड़ रुपये है.नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के ‘दादा’ यानी सौरव गांगुली ने मैदान पर अपनी कप्तानी से जो धमाल मचाया था, अब वही उसे बिजनेस की दुनिया में भी दोहराने को तैयार है. गांगुली पश्चिम बंगाल के गरबेटा में स्टील प्लांट लगा रहे हैं, जो अगले कुछ महीनों में चालू हो जाएगा. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व बॉस गांगुली ने ग्रीनफील्ड स्टील प्रोजेक्ट के लिए TMT बार निर्माता कैप्टन स्टील के साथ साझेदारी की है. कैप्‍टन स्‍टील के पास दुर्गापुर और पटना में पहले से ही दो स्टील फैक्ट्रियां हैं. हालांकि, इस प्रोजेक्‍ट में गांगुली की कितनी हिस्‍सेदारी है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

गांगुली का स्टील प्लांट पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गरबेटा में स्थापित किया जा रहा है. इसी वार्षिक क्षमता 0.8 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) है. शुरुआत में यह प्रोजेक्ट सालबोनी में प्रस्तावित था, लेकिन बाद में इसे 26 किलोमीटर दूर गरबेटा में शिफ्ट किया गया. 2500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस प्‍लांट को लेकर हाल ही में ‘दादा’ ने बड़ा अपडेट दिया. उन्होंने कहा, “हम स्टील प्लांट बना रहे हैं, लेकिन हर कोई उम्मीद करता है कि यह दो महीने में तैयार हो जाएगा, जो संभव नहीं. हमें पूरा भरोसा है कि 18-20 महीनों में प्लांट का ऑपरेशन शुरू कर देंगे.”

पर्यावरण मंजूरी से लेकर जमीन तक की चुनौतियांगांगुली के मुताबिक, यह उनका अब तक का सबसे बड़ा प्लांट होगा. ऐसे प्रोजेक्ट में पर्यावरण मंजूरी, प्रशासनिक क्लियरेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में काफी समय लगता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्लांट के लिए 350 एकड़ जमीन की जरूरत है, जिसका अधिग्रहण किया जा रहा है. गांगुली ने पहली बार 2023 में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्पेन यात्रा के दौरान इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी.

क्रिकेट के बाद गांगुली ने बिजनेस की दुनिया में भी एक मजबूत पारी खेली है. उनकी नेट वर्थ करीब 700 करोड़ रुपये आंकी जाती है. प्यूमा, DTDC, JSW सीमेंट, अजंता शूज़ और My11 सर्किल जैसी कंपनियों के साथ उनकी ब्रांड पार्टनरशिप है, जिससे वह हर साल करोड़ों की कमाई करते हैं.

रियल एस्टेट में भी ‘दादा’ की इनिंग्स मजबूतगांगुली सिर्फ स्टील इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि रियल एस्टेट में भी शानदार बैटिंग कर रहे हैं. उनके पास कोलकाता में 7 करोड़ रुपये से अधिक का आलीशान बंगला है, वहीं लंदन में भी उनका 2 BHK फ्लैट मौजूद है. जिस तरह गांगुली ने क्रिकेट में भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, अब वही करिश्मा वे बिजनेस में भी दोहरा पाते हैं या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 24, 2025, 12:32 ISThomebusinessसौरभ गांगुली बनेंगे बिजनेस के दादा, 350 एकड़ में 2500 करोड़ से लगा रहे प्लांट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here