1000 वर्ग फीट का प्लॉट, 5 लाख रुपये में घर, सरकार ने देखा स्मार्ट गांव का सपना!

Must Read

नई दिल्ली. साल 2014 में सत्ता संभालने के बाद मोदी सरकार ने देश में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लॉन्च किया था. इसके तहत देश के कई अहम शहरों को विकसित करने का लक्ष्य रखा गया और इस दिशा में काफी काम हुआ. अब सरकार स्मार्ट सिटी के बाद स्मार्ट गांव पर फोकस करने जा रही है. दरअसल,केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्मार्ट शहरों की तर्ज पर स्मार्ट गांव बनाने की वकालत की. गडकरी ने स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के 42वें दीक्षांत समारोह में कहा, ”हम स्मार्ट शहर बना रहे हैं… हम इस बारे में क्यों नहीं सोच रहे हैं कि हमें स्मार्ट गांव कैसे बनाने चाहिए.”

कैसे होगा स्मार्ट गांव

उन्होंने कहा, ”यह बात मेरे दिमाग में है. मैं भी एक स्मार्ट गांव बना रहा हूं. 1,000 वर्ग फीट का प्लॉट, पांच लाख रुपये में 500 वर्ग फीट का घर… और पूरी जिंदगी बिजली और पानी मुफ्त.” गडकरी ने कहा कि ज्ञान बहुत महत्वपूर्ण है और ज्ञान को संपत्ति में बदलना देश का भविष्य है. उन्होंने कहा कि शिक्षित जनशक्ति भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भर बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण में प्रमुख भूमिका निभाएगी. मंत्री ने कहा कि हमें पारिस्थितिकी और पर्यावरण की रक्षा करनी है, लेकिन हमें देश में विकास भी करना है। इसलिए दोनों के बीच समन्वय होना चाहिए.

49000 करोड़ की 75 सुरंग परियोजनाएं

इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में 49,000 करोड़ रुपये के निवेश वाली राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की करीब 75 सुरंग परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं. सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने ‘सुरक्षित और टिकाऊ सुरंग निर्माण पर विश्व सुरंग दिवस 2024 सम्मेलन’ के मौके पर कहा कि भारत में सुरंग क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं.

गडकरी ने कहा, ”हमारे प्रधानमंत्री का सपना भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है. इस लक्ष्य के लिए हमें देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बुनियादी ढांचा बनाने की जरूरत है. हमारी सरकार ने देश में अच्छे बुनियादी ढांचे के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है.” उन्होंने कहा कि एनएचएआई ने 20,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 49 किलोमीटर लंबी 35 सुरंग परियोजनाएं पूरी की हैं.

गडकरी ने कहा कि देश में 146 किलोमीटर लंबी करीब 75 सुरंग परियोजनाएं चल रही हैं, जिनकी लागत 49,000 करोड़ रुपये है। इसके अलावा देश में 1.10 लाख करोड़ रुपये लागत वाली 78 सुरंग परियोजनाएं आने वाली हैं.

(भाषा से इनपुट के साथ)
Tags: ATM Card, ATM machine, RBI GovernorFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 09:21 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -