नई दिल्ली. सिरसा में रहने वाले मंगल सिंह, जो पेशे से प्लंबर हैं, पर किस्मत ने बड़ी मेहरबानी की. उन्होंने पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी में डेढ़ करोड़ रुपये का पहला इनाम जीता है. मंगल सिंह और उनका परिवार इस खुशखबरी से बेहद उत्साहित है. मंगल सिंह ने बुधवार को मिठाई बांटी और नाच-गाकर अपनी खुशी मनाई.
लॉटरी एजेंट ललित गुंबर, जो सुमित लॉटरी एजेंसी मानसा के प्रतिनिधि हैं, ने मंगल सिंह को फोन कर यह सूचना दी. मंगल सिंह ने बताया कि वह पिछले चार सालों से नियमित रूप से लॉटरी खरीद रहे हैं. उन्होंने चार दिन पहले 200 रुपये की लॉटरी खरीदी थी, जिसका ड्रा 3 दिसंबर को रात 8 बजे निकला. जब मंगलवार रात को उन्हें इस बारे में बताया गया, तो उन्हें अपनी किस्मत पर यकीन ही नहीं हुआ.
पूरी रात नींद नहीं आईमंगल सिंह का कहना है कि यह खबर सुनने के बाद वे और उनका परिवार सारी रात सो नहीं सके. रात 12 बजे सुमित लॉटरी एजेंसी के संचालक सुमित ने उन्हें कॉल करके डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम लगने की पुष्टि की.
घर पहुंचा लॉटरी एजेंट और सलाहकारबुधवार सुबह लॉटरी एजेंट ललित गुंबर और आयकर सलाहकार दीपक मोंगा मंगल सिंह के घर पहुंचे. उन्होंने लॉटरी जीतने की प्रक्रिया और क्लेम के बारे में जानकारी दी. दीपक मोंगा ने बताया कि मंगल सिंह का क्लेम 5 दिसंबर को फाइल किया जाएगा और राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी.
क्या करेंगे लॉटरी राशि का उपयोगमंगल सिंह का कहना है कि वह सबसे पहले अपने परिवार के लिए सिरसा में एक मकान बनाएंगे, क्योंकि अभी वह किराये के मकान में रहते हैं. इसके साथ ही वह अपनी पांच वर्षीय बेटी को अच्छे स्कूल में पढ़ाएंगे और कुछ राशि समाज सेवा और दान-पुण्य के कामों में लगाएंगे.
गरीब परिवार से हैं मंगल सिंहमंगल सिंह ने बताया कि वह लंबे समय से लॉटरी खरीद रहे थे, लेकिन यह पहली बार है जब किस्मत ने उनका इतना साथ दिया. उन्होंने कहा, “बजरंग बली ने मुझ पर छप्पर फाड़कर धन वर्षा की है.” सिरसा में पिछले पांच सालों में कई लोगों की लॉटरी निकलने की खबरें आई हैं, लेकिन मंगल सिंह का मामला सबसे बड़ा माना जा रहा है. यह कहानी साबित करती है कि मेहनत और उम्मीद के साथ किस्मत भी कब बदल जाए, यह कोई नहीं जानता.
Tags: Business news, Lottery ResultsFIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 19:20 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News