Last Updated:May 17, 2025, 10:48 ISTBig Bonus : प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां जहां कर्मचारियों से जमकर काम कराने के बाद बंपर मुनाफा कमाती हैं, लेकिन सैलरी बढ़ाने में आनाकानी करती हैं. ऐसे माहौल में सिंगापुर एयरलाइंस ने अपने कर्मचारियों को 7 महीने …और पढ़ेंसिंगापुर एयरलाइंस ने अपने कर्मचारियों को बंपर बोनस का ऐलान किया है. हाइलाइट्ससिंगापुर एयरलाइंस ने कर्मचारियों को 7.45 महीने का बोनस दिया.कंपनी ने 2.78 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ दर्ज किया.एयर इंडिया के साथ विलय से मुनाफे में वृद्धि हुई.नई दिल्ली. एक तरफ जहां प्राइवेट कंपनियां बंपर मुनाफा होने के बावजूद अपने कर्मचारियों की सैलरी तक बढ़ाने में कंजूसी करती हैं, वहीं सिंगापुर की कंपनी ने सभी कर्मचारियों को 7 महीने की सैलरी बतौर बोनस बांट दी. कंपनी ने यह कदम पिछले वित्तवर्ष में हुए बंपर मुनाफे के बाद उठाया है. कंपनी का कहना है कि उसके कर्मचारियों की मेहनत से ही इतना मुनाफा हुआ है. लिहाजा अपने प्रॉफिट को कर्मचारियों के साथ बांटना उनका हक देने जैसा है.
यह मामला है सिंगापुर एयरलाइंस का, जिसने अपने कर्मचारियों को 7.45 महीने का प्रॉफिट-शेयरिंग बोनस देने का ऐलान किया है. कंपनी ने पूरे साल में 2.78 अरब डॉलर (करीब 26 हजार करोड़ रुपये) का शुद्ध लाभ दर्ज किया है. यह मुनाफा बाजार विशेषज्ञों के अनुमान से भी अधिक है. हालांकि, यह बोनस पिछले साल के 7.94 महीने की सैलरी भुगतान से थोड़ा कम है, लेकिन यह कंपनी के निरंतर प्रॉफिट कमाने और 19.5 अरब डॉलर (करीब 17 हजार करोड़ रुपये) के रिकॉर्ड राजस्व को दर्शाता है.
खुशी में भी सतर्क है कंपनीकमाई के सकारात्मक परिणामों के बावजूद एयरलाइंस ने एक सतर्क दृष्टिकोण जारी किया है. इसमें चेतावनी दी गई है कि वैश्विक व्यापार तनाव खासतौर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बदलती टैरिफ नीतियों से पैदा हुई चुनौतियों की वजह से लोग हवाई यात्रा कम कर सकते हैं. एयरलाइंस ने आर्थिक और भू-राजनीतिक अनिश्चितता के कारण यात्री और कार्गो बाजार पर पड़ने वाले असर को लेकर भी आशंका जताई है.
4 करोड़ यात्रियों ने किया सफरसिंगापुर एयरलाइंस ने पिछले साल रिकॉर्ड 3.94 करोड़ यात्रियों को सफर कराया. इस एयरलाइंस ने एविएशन सेक्टर के बड़े खिलाडि़यों के साथ खुद का भी विस्तार किया है. हालांकि, एक बार के लाभ को छोड़कर इसका समायोजित शुद्ध लाभ 37% घटकर 1.7 अरब डॉलर रह गया है. कंपनी अब अन्य प्रमुख वैश्विक एयरलाइनों के साथ शामिल हो गई है, जो यह चिंता व्यक्त कर रही है कि बदलती व्यापार नीतियां भविष्य में उद्योग के प्रदर्शन को कैसे प्रभावित कर सकती हैं.
एयर इंडिया ने दिलाया मुनाफासिंगापुर एयरलाइंस के इस मुनाफे में भारतीय कंपनी एयर इंडिया का भी बड़ा योगदान है. पिछले साल एयर इंडिया के साथ विलय होने वाली विस्तारा में सिंगापुर एयरलाइंस की करीब 49 फीसदी हिस्सेदारी है. इस ग्रुप की कमाई साल-दर-साल 2.8% बढ़ी है. ई-कॉमर्स के बढ़ते बाजार की वजह से कार्गो सेवाओं की डिमांड भी बढ़ी और कार्गो से कमाई में 4.4% की वृद्धि हुई. हालांकि, बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण माल ढुलाई की दरें 7.8% गिर गई हैं. कॉस्ट बढ़ने की वजह से कंपनी के ऑपरेशनल प्रॉफिट पर असर पड़ा है. इससे कंपनी का परिचालन लाभ 37% गिरकर 1.71 अरब डॉलर रह गया, क्योंकि यात्री दरें 5.5% गिर गईं.
Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessकंपनी को हुआ बंपर मुनाफा तो कर्मचारियों को बोनस में बांट दी 7 महीने की सैलरी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News