Last Updated:April 30, 2025, 03:01 ISTसोना 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पार कर चुका है, जबकि चांदी ₹32 प्रति ग्राम पर है. गोल्ड-सिल्वर रेशियो 105 से ऊपर है. चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ रही है, जिससे भविष्य में कीमतें बढ़ सकती हैं. लॉन्ग टर्म निवे…और पढ़ेंनई दिल्ली. अभी कुछ साल पहले तक सोने और चांदी को लोग सिर्फ शादी-ब्याह या तीज-त्योहार की चीज मानते थे. लेकिन अब इनका खेल बदल चुका है. सोना तो भागते-भागते 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है. हर चैनल पर हेडलाइन बनी कि गोल्ड रॉकेट बन चुका है. लेकिन वहीं चांदी अब भी सस्ते भाव में है. मतलब अभी भी undervalued मानी जा रही है.
22 अप्रैल 2025 को सोने ने नया मुकाम छू लिया, लेकिन चांदी अब भी ₹32 प्रति ग्राम के आसपास ही है. अगर इन दोनों की कीमत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखें तो गोल्ड करीब $3,500 और सिल्वर $32 पर ट्रेड कर रहा है. ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, गोल्ड-सिल्वर रेशियो 105 से भी ऊपर चला गया है. इसका मतलब है कि 1 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए 105 ग्राम सिल्वर चाहिए. ये रेशियो जब भी 80 के पार गया है, इतिहास गवाह है कि चांदी ने उसके बाद जबरदस्त तेजी दिखाई है.
गोल्ड को लोग safe haven यानी संकट के समय की धातु मानते हैं, लेकिन चांदी के पास एक डबल रोल है. वो बहुमूल्य धातु तो है ही, साथ में इंडस्ट्रियल डिमांड भी उसके पीछे खड़ी है. खासकर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, सोलर पैनल्स, और हाईटेक इंडस्ट्री में चांदी की मांग बढ़ रही है. आने वाले दशक में ग्रीन एनर्जी और टेक्नोलॉजी चांदी की कीमत को एक नई उड़ान दे सकते हैं.
अगर आप लॉन्ग टर्म निवेशक हैं तो ये समय चांदी को गंभीरता से लेने का है. 2001 से 2011 के बीच चांदी $4 से बढ़कर $40 तक पहुंची थी, यानि 10 गुना रिटर्न. अब फिर से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि कमोडिटी मार्केट एक नए सुपरसाइकल की ओर बढ़ रहा है.
हालांकि, ये ध्यान रखना ज़रूरी है कि चांदी गोल्ड से कहीं ज्यादा volatile होती है. वो दो-तीन गुना ज्यादा तेजी या गिरावट दिखा सकती है. इसलिए निवेश से पहले अपनी रिस्क कैपेसिटी को समझना जरूरी है. अगर पोर्टफोलियो में चांदी 5-10% तक है, तो ठीक है, लेकिन अगर आपने कभी इस तरफ देखा ही नहीं, तो थोड़ा-थोड़ा करके शुरुआत की जा सकती है. इस वक्त सोना स्टार जरूर है, लेकिन अगला शोस्टॉपर चांदी भी बन सकती है, बस वक्त आने का इंतज़ार है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 30, 2025, 03:01 ISThomebusinessसोना छोड़िए और ये चीज पकड़िए, फिर नहीं आएगा पैसा कमाने का इससे अच्छा मौका!
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News