सोना ही नहीं चांदी पर भी लट्टू हुए लोग, ईटीएफ का ये आंकड़ा दे रहा है गवाही

Must Read

Last Updated:March 16, 2025, 10:38 ISTसिल्वर ईटीएफ में निवेशकों की रुचि बढ़ी है, जनवरी 2025 तक एयूएम 13,500 करोड़ रुपये पार कर गई. जीरोधा फंड हाउस के अनुसार, भारतीय बाजार में 12 सिल्वर ईटीएफ हैं.2021 से चांदी की मांग इसकी आपूर्ति से आगे निकल गई है.हाइलाइट्ससिल्वर ईटीएफ में निवेशकों की रुचि बढ़ी है.जनवरी 2025 तक एयूएम 13,500 करोड़ रुपये पार.भारतीय बाजार में 12 सिल्वर ईटीएफ हैं.नई दिल्‍ली. पिछले तीन वर्षों में सिल्वर एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) को लेकर  निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है. शनिवार को आई एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2025 तक ईटीएफ प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) 13,500 करोड़ रुपये को पार कर गई. जीरोधा फंड हाउस द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों से पता चलता है कि वर्तमान में भारतीय बाजार में 12 सिल्वर ईटीएफ हैं, जिनमें छह लाख से अधिक इंवेस्टर फोलियो हैं. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा नवंबर 2021 में परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों को ईटीएफ लॉन्च करने की अनुमति दिए जाने के बाद से भारत में कीमती धातु के ईटीएफ में शानदार वृद्धि दर्ज की गई है.

जीरोधा फंड हाउस के सीबीओ वैभव जालान ने कहा, “सिल्वर ईटीएफ के बढ़ते लेनदेन की मात्रा निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को दर्शाती है.” उन्होंने कहा कि ये ईटीएफ फिजिकल चांदी के ऑनरशिप का विकल्प प्रदान करते हैं. साथ ही स्टोरेज, सिक्योरिटी और बीमा से जुड़ी चिंताओं को दूर करते हुए चांदी की कीमत को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हैं. रुचि में यह उछाल निवेश विकल्प के रूप में चांदी की बढ़ती मांग को दर्शाता है.

आपूर्ति से ज्‍यादा मांगनिवेशक तेजी से अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं, और सिल्वर ईटीएफ इस कीमती धातु के संपर्क में आने का एक सुविधाजनक और परेशानी मुक्त तरीका प्रदान करते हैं. 2021 से चांदी की मांग इसकी आपूर्ति से आगे निकल गई है. चांदी अलग-अलग उद्योगों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इसका इस्तेमाल सौर ऊर्जा, ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग, डिजिटल फोटोग्राफी और आभूषणों में किया जाता है.

चांदी की थर्मल प्रॉपर्टीज और जंग न लगने की खूबी इसे इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग और फैब्रिकेशन के लिए पसंदीदा मटीरियल बनाती है. ‘द सिल्वर इंस्टीट्यूट’ के अनुमानों के अनुसार, चांदी की वैश्विक औद्योगिक मांग में 55 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है. यह वृद्धि ऑटोमोटिव, टेक्नोलॉजी, फार्मास्यूटिकल्स और सौर ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में इसके बढ़ते एप्लीकेशन की वजह से देखी गई है. रिपोर्ट में कहा गया कि उद्योग चांदी पर निर्भर हैं, इसलिए इसके प्रति आकर्षण बढ़ा है.

पोर्टफोलियो डाइवर्सिफिकेशन का अहम टूलजीरोधा फंड हाउस के सीईओ विशाल जैन ने कहा, “चांदी में निवेश पोर्टफोलियो और आधुनिक उद्योगों दोनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता है.” उन्होंने कहा कि चांदी ईटीएफ किसी के पोर्टफोलियो में विविधता लाने और धातु की अनोखी विशेषताओं का लाभ उठाने के लिए एक मूल्यवान टूल है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 16, 2025, 10:38 ISThomebusinessसोना ही नहीं चांदी पर भी लट्टू हुए लोग, ईटीएफ का ये आंकड़ा दे रहा है गवाही

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -