Agency:News18HindiLast Updated:February 21, 2025, 20:15 ISTShark Tank के लेटेस्ट एपिसोड में इस बार जोरदार हंगामा देखने को मिला है. शो में श्रद्धा कपूर का डेमी-फाइन ज्वेलरी ब्रांड पामोनस निवेश के लिए पहुंचा था. कंपनी के लाइफटाइम वारंटी के दावों को विनीता सिंह ने Sca…और पढ़ेंशार्क टैंक में निवेश की चाह में इस बार श्रद्धा कपूर का ज्वेलरी ब्रांड भी पहुंचा था. हाइलाइट्सश्रद्धा कपूर का ज्वेलरी ब्रांड पामोनस Shark Tank में निवेश के लिए पहुंचा.विनीता सिंह ने पामोनस की ‘लाइफटाइम वारंटी’ को Scam कहा.पामोनस को बिना किसी डील के Shark Tank से लौटना पड़ा.नई दिल्ली. शार्क टैंक इंडिया का लेटेस्ट एपिसोड बडा ही हंगामेदार रहा. इस एपिसोड में श्रद्धा कपूर का डेमी-फाइन ज्वैलरी ब्रांड पामोनस भी निवेश की तलाश में पहुंचा था. श्रद्धा कपूर इस ब्रांड की को-पार्टनर हैं.एपिसोड में ब्रांड के फाउंडर और पति पत्नी पल्लवी और अमोल पहुंचे थे. पल्लवी और अमोल ने पूरे आत्मविश्वास के साथ बताया कि पामोनास, प्रीमियम प्लेटिंग देता है, जो पारंपरिक आर्टिफिशियल ज्वेलरी से बेहतर है, साथ ही ये स्किन के लिए भी बहुत सूटेबल है. लेकिन बातचीत के दौरान विनीता ने उनके ‘लाइफटाइम वारंटी’ के वादे के बारे में पूछा. इसके बाद माहौल जरा गर्म हो गया और बहस तीखी होती चली गई.
‘लाइफटाइम वारंटी’ के बारे में फाउंडर पल्लवी ने बताया कि सामान वापस खरीदते समय ऑर्डर लागत का एक प्रतिशत दिया जाता है और कुछ साल के बाद, वे स्टोर क्रेडिट में 15% देते हैं. इस पर विनीता ने कहा कि ये लाइफटाइम वारंटी नहीं है. विनीता ने आगे कहा कि जब कस्टमर्स को पता चलेगा कि लाइफटाइम वारंटी के नाम पे उन्हें ठगा गया है तो ब्रांड पे इम्पैक्ट होगा. उन्होंने कहा कि अगर मैं 3000 रुपये में कुछ खरीदती हूं और आप मुझे 400 रुपये का स्टोर वाउचर देते हैं, तो यह बेकार है, क्योंकि आपके स्टोर में कोई भी चीज 400 रुपये की है ही नहीं. ये कस्टमर्स को किस तरह फायदा देगा.
यह भी पढें : वंदे भारत, शताब्दी, राजधानी या मेट्रो ट्रेन, कौन करती ज्यादा बिजली की खपत, जवाब जान लीजिए…
क्या था प्रस्तावपति-पत्नी पल्लवी और अमोल की जोड़ी ने 1% इक्विटी के लिए ₹1.26 करोड़ मांगे थे, जिससे उनकी कंपनी का मूल्यांकन ₹126 करोड़ हो गया. संस्थापकों ने बताया कि पल्मोनस इस साल 35 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है और 126 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर एंजल फंडिंग में 6 करोड़ रुपये पहले ही हासिल कर चुका है. जब ऑफर का समय आया, तो अमन गुप्ता ने मूल्यांकन के बारे में संदेह जाहिर किया और काफी कम 20 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया. इसके विपरीत, नमिता थापर ने संस्थापकों के मूल्यांकन को मैच किया, लेकिन 1% रॉयल्टी क्लॉज भी लगा दिया. पल्लवी ने रॉयल्टी को नहीं माना.
आखिर में पामोनस के फाउंडर को बिना किसी डील के ही वापस जाना पडा और शार्क्स ने इस बात पर जोर दिया कि हालांकि ब्रांड में क्षमता है, लेकिन जब लॉन्गटर्म कस्टमर्स से वफादारी निभाने की बात आती है तो विश्वास और पारदर्शिता के साथ समझौता नहीं किया जा सकता.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 21, 2025, 20:11 ISThomebusinessShark Tank पहुंचा श्रद्धा कपूर का ज्वेलरी ब्रांड, मिला ये जवाब
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News