Defence Stocks: क्या आपको HAL, BEL, Mazagon Dock जैसे डिफेंस स्टॉक्स खरीदने चाहिए? चेक कीजिए टारगेट प्राइस

Must Read

Defence Stocks: मार्च तिमाही के नतीजों का समय आ गया है और निवेशक डिफेंस सेक्टर की कंपनियों पर खास ध्यान दे रहे हैं. सरकार देश में ही डिफेंस इक्विपमेंट बनाने पर जोर दे रही है, जिससे इस सेक्टर में निवेशकों की रुचि बढ़ रही है. निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nirmal Bang Institutional Equities) की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, डिफेंस कंपनियों के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. इसके पीछे कई कारण हैं जैसे सरकार का डिफेंस पर ज्यादा खर्च, देशों के बीच टेंशन, भारत में बनने वाले डिफेंस प्रोडक्ट्स की संख्या में इजाफा, बढ़ता निर्यात और नई टेक्नोलॉजी जैसे AI और रोबोटिक्स का इस्तेमाल.

रिपोर्ट में 9 लिस्टेड डिफेंस कंपनियों के बारे में बताया गया है. इसमें सोलर इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा फायदा होने की बात कही गई है. साथ ही इसमें कुछ कंपनियों के लिए नए टारगेट प्राइस भी दिए गए हैं.

Mazagon Dock Shipbuildersअगले तीन साल में कंपनी का प्री-टैक्स मुनाफा 12-15 फीसदी रहने का अनुमान है. रिपोर्ट में इसका टारगेट प्राइस 2,801 रुपये रखा गया है यानी इसमें 15.2 फीसदी की तेजी संभव है.

Bharat Dynamics Ltd (BDL)यह स्टॉक अपने 5 साल के औसत से ज्यादा भाव पर ट्रेड कर रहा है. रिपोर्ट में इसे होल्ड की रेटिंग दी गई है और टारगेट प्राइस 1,264 रुपये रखा गया है.

Bharat Electronics (BEL)स्टॉक में 52 हफ्तों की ऊंचाई से 16 फीसदी की गिरावट आई है. रिपोर्ट में इसे भी होल्ड की रेटिंग दी गई है और टारगेट प्राइस 282 रुपये है.

HALयह स्टॉक 28 फीसदी गिर चुका है, लेकिन रिपोर्ट में इसे बाय रेटिंग दी गई है और नया टारगेट प्राइस 4,851 रुपये रखा गया है.

BEMLस्टॉक अपने हाई से 45 फीसदी नीचे है. रिपोर्ट में इसका टारगेट प्राइस 4,100 रुपये तय किया गया है.

Data Patternsयह स्टॉक भी अपने औसत से नीचे है. रिपोर्ट में इसे बाय की रेटिंग दी गई है और टारगेट प्राइस 2,255 रुपये रखा गया है.

Paras Defenceइसमें भी गिरावट आई है, लेकिन लंबी अवधि के लिए इसमें उम्मीदें बरकरार हैं. टारगेट प्राइस 1,329 रुपये तय किया गया है.

Solar Industries निर्मल बंग ने इस स्टॉक पर पहली बार रिपोर्ट जारी की है और इसे बाय की रेटिंग दी है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का वैल्यूएशन मार्च 2027 की कमाई के आधार पर 46 गुना रखा गया है और टारगेट प्राइस 13,237 रुपये तय किया गया है.

(डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -