Shashi Ruia death: नहीं रहे एस्‍सार ग्रुप के को-फाउंडर शशि रुइया

0
19
Shashi Ruia death: नहीं रहे एस्‍सार ग्रुप के को-फाउंडर शशि रुइया

नई दिल्‍ली. एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का निधन हो गया है. वे 80 साल के थे. रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा. अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी. एस्सार समूह ने बयान जारी कर बयान में कंपनी की वैश्विक स्थिति में शशि रुइया के योगदान को याद किया और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. शशि रुइया ने 1965 में अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में व्‍यापार शुरू किया था. 1969 में शशि ने भाई रवि रुइया के साथ एस्सार ग्रुप की स्थापना की थी.

शशि रुइया फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के मैनेजिंक कमेटी में शामिल थे. इसके अलावा वो इंडो यूएस ज्वाइंट बिजनेस काउंसिल के भी चेयरमैन थे.रुइया इंडियन नेशनल शिपओनर्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष भी रह चुके थे. शशि रुईया प्राइम मिनिस्‍टर इंडिया यूएस सीईओ फोरम और इंडिया जापान बिजनेस काउंसिल के भी सीईओ रहे.

2.2 बिलियन डॉलर नेटवर्थ फोर्ब्‍स के अनुसार, रुइया ब्रदर्स यानी शशि रुइया और रवि रुइया की नेटवर्थ 2.2 बिलियन डॉलर (करीब 18,304 करोड़ रुपये) है. शशि रुइया की नेतृत्व क्षमता और व्यापारिक दृष्टि ने एस्सार समूह को भारतीय कॉर्पोरेट परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया. एस्सार समूह की स्थापना के बाद निर्माण और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सक्रिय था. बाद में, समूह ने तेल और गैस, ऊर्जा, और अन्य क्षेत्रों में भी विस्तार किया.

एस्‍सार समूह ने चेन्नई पोर्ट में एक आउटर ब्रेकवाटर के निर्माण के साथ अपन काम शुरू किया था. आज एस्‍सार ग्रुप का बिजनेस 25 देशों में फैला है और सालाना करीब 40 बिलियन डॉलर का राजस्‍व अर्जित करता है. 2010 में एस्सार ने अमेरिका के ट्रिनिटी कोल का अधिग्रहण किया था.एस्सार समूह का एक तिहाई हिस्सा हचिसन एस्सार में है, जो एक सेलुलर ऑपरेटर है.
Tags: Business news, High net worth individualsFIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 10:21 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here