Last Updated:February 13, 2025, 14:43 ISTशार्क टैंक इंडिया में अनुपम मित्तल और नमिता थापर के बीच तीखी बहस हुई. अनुपम ने नमिता पर फैमिली बिजनेस का तंज कसा, जिससे नमिता नाराज हो गईं. बाद में नमिता ने अनुपम के साथ डील करने से मना कर दिया.अनुपम और नमिता शार्क टैंक इंडिया के जज हैं.हाइलाइट्सशार्क टैंक इंडिया में अनुपम और नमिता के बीच तीखी बहस हुई.अनुपम ने नमिता पर फैमिली बिजनेस का तंज कसा.नमिता ने अनुपम के साथ डील करने से मना कर दिया.नई दिल्ली. आपने टीवी पर नेताओं को या फिल्मी सितारों को भिड़ते हुए देखा होगा लेकिन क्या कभी करोड़पति उद्यमियों की बीच तीखी कहासुनी देखी है? शार्क टैंक इंडिया में इस बार ये नजारा देखने को मिल गया. शादी डॉट कॉम के संस्थापक अनुपम मित्तल और एमक्योर फार्मा की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर के बीच तनाव खुलकर सामने आ गया. इस लड़ाई की शुरुआत तब हुई 2 पिचर्स (शो में आइडिया लेकर आने वाले) ने अपना एक आइडिया सुनाया लेकिन अनुपम मित्तल की दिलचस्पी इसमें ज्यादा दिखी कि वे अमीर घर से आते हैं.
शो में एक दंपत्ति (गौरव और दिशा) ये आइडिया लेकर आया कि वह एक्पायरी के पास पहुंच चुके प्रोडक्ट्स या जो प्रोडक्ट सरप्लस में हैं उन्हें जल्द से जल्द बेचना चाहते हैं ताकि वो बर्बाद न हों. इसके लिए वह सीधे ब्रांड्स से संपर्क करेंगे और अलग-अलग माध्यमों से इसे बेचेंग. उन्होंने अपनी कंपनी में 2 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 50 लाख रुपये मांगे. इस तरह से उन्होंने अपनी कंपनी का वैल्यूएशन 25 करोड़ रुपये पर रखा.
आगे क्या हुआअब बारी आई शार्क्स की उनसे सवाल करने की. अनुपम मित्तल ने सवाल-जवाब के दौरान गौरव से कहा कि आपका तो फैमिली बिजनेस है. साथ ही अनुपम ने यह भी जोड़ा कि नमिता को भी बिजनेस उनके पिता से मिला है. अनुपम यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे दोनों पिचर्स से कहा कि आप लोग तो पहले से पैसे वाले हैं, क्या आपको काम करने की जरूरत है? इस सवाल से नमिता भड़क गईं. उन्होंने अनुपम से कहा, “यह किस तरह का सवाल है?” इस पर फिर अनुपम ने जवाब दिया- यह बहुत वाजिब सवाल है नमिता, मुझे अपनी बात पूरी करने दें. यह शार्क टैंक है. यह पूंजीवाद का असली रूप है. अगर आपको यह सवाल परेशान कर रहा है तो आपको यहां नहीं होना चाहिए.
नमिता थापर ने सब्र के साथ दिया जवाबअब जवाब देने की बारी नमिता की थी. अगले एपिसोड में जब एक पिचर को उसके स्टार्टअप के लिए नमिता और विनिता सिंह ने 80 लाख रुपये की पेशकश की तो अनुपम भी उस डील में शामिल होने के लिए उत्सुक दिखे. उन्होंने विनिता के साथ मिलकर पिचर को 80 लाख रुपये 7 परसेंट इक्विटी के लिए ऑफर किये. जब नमिता से इस डील में शामिल होने के लिए पूछा गया तो उन्होंने सीधे मना कर दिया और कहा कि वह अकेले ही ये डील करेंगी लेकिन अनुपम के साथ टीम में ये डील नहीं लेंगी.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 13, 2025, 14:43 ISThomebusinessनेशनल टीवी पर जिद्दी पहलवान जैसे भिड़े 2 करोड़पति, खूब हुई तू-तू, मैं-मैं
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News