नई दिल्ली. रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन का पहला एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. पहले ही एपिसोड में शार्क्स और कंटेस्टेंट के बीच बहस देखने को मिली. शो में आईं दिल्ली की उद्यमी गौरी वर्मा ने अपने केक ब्रांड ‘कन्फेक्ट’ के लिए ₹1 करोड़ के निवेश की मांग की, जिसमें उन्होंने 1% इक्विटी की पेशकश की. इस पिच ने उनके ब्रांड को ₹100 करोड़ के मूल्यांकन पर रखा. हालांकि, पिच के दौरान ‘शार्क्स’ अनुपम मित्तल और नमिता थापर के बीच गौरी की ईमानदारी को लेकर बहस छिड़ गई.
गौरी ने बताया कि उन्हें केक के कारोबार में आने का विचार तब आया, जब उन्होंने अपने पति के साथ भागकर लास वेगास में शादी की थी. उन्होंने कहा कि उनके शादी के केक पर ₹36,000 खर्च हुए थे, लेकिन वह केक बेहद खराब था. इस अनुभव ने उन्हें केक और कन्फेक्शनरी में गहराई से सीखने की प्रेरणा दी. कुछ सालों में उन्होंने 800 प्रोडक्ट्स की रेंज तैयार कर ली. शार्क्स ने गौरी के ब्रांड और उनकी रणनीति पर काफी तीखी प्रतिक्रिया दी. पीयूष बंसल ने सलाह दी कि उन्हें केवल फॉन्डेंट्स पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, लेकिन गौरी को यह सलाह पसंद नहीं आई.
गौरी की फितरत पर सवालगौरी ने पिच में यह भी स्वीकार किया कि वह कुछ सालों में बेचैन हो जाती हैं और कुछ नया शुरू करने का मन बना लेती हैं. इस बात पर अनुपम मित्तल ने कहा कि यह उनकी ‘फितरत’ है और इस वजह से उन पर भरोसा करना मुश्किल है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि गौरी ने भारतीय बाजार छोड़कर अमेरिका में व्यवसाय शुरू करने का फैसला क्यों किया. अमन गुप्ता ने भी अपनी आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि गौरी भारतीय बाजार में पहली दिक्कत आते ही वहां से हट गईं. उन्होंने पूछा, “अगर अमेरिका में परेशानी हुई तो आप कहां भागेंगी?”
नमिता का ऑफर और डीलगौरी की पिच पर विचार करते हुए, नमिता थापर ने उन्हें एक शर्त पर ऑफर दिया. उन्होंने ₹1 करोड़ के लिए 2% इक्विटी की पेशकश की और कहा कि गौरी को भारत और अमेरिका दोनों पर समान ध्यान देना होगा. गौरी ने इस शर्त और अपने ब्रांड के आधे मूल्यांकन के बावजूद डील स्वीकार कर ली.
गौरी का गुस्सा और ‘शार्क्स’ पर तंजडील फाइनल होने के बाद भी गौरी ने अनुपम और पीयूष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “अब हो रहा है ना FOMO?” और पीयूष को तंज कसते हुए कहा कि उन्हें केवल एक डिजाइन पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने ‘शार्क्स’ पर आरोप लगाया कि वे उनकी पिच को समझने के बजाय “बेमतलब की सलाह” दे रहे थे. शार्क टैंक इंडिया का यह एपिसोड शुरुआत से ही चर्चाओं में है, और दर्शकों ने गौरी वर्मा के आत्मविश्वास और शार्क्स के विचारों पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
Tags: Business newsFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 14:32 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News